times of crime
नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया के सितारे बुलंद हैं. इस समय हर ओर से सिर्फ जीत की ही खबरें सुनाई दे रही हैं. विराट सेना के बाद महिला क्रिकेटरों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में लगातार दूसरी बार मात दी.
इस जीत की असली हीरो बनीं वनडे टीम की कप्तान मिताली राज. इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में ऐसा रिकॉर्ड बना लिया, जो महिला क्रिकेट में इससे पहले भी नहीं बना. इससे पहले वनडे सीरीज में भी महिला क्रिेकेट इंडिया अफ्रीका टीम को को मात दे चुकी है.
अफ्रीका के ईस्ट लंदन में दूसरे टी-20 मैच में पहले खेलने उतरी अफ्रीका टीम की ओर से कोई भी महिला बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. बिना झूलन यादव के भी टीम इंडिया की गेंदबाजी ने अफ्रीकी टीम को कोई मौका नहीं दिया. पूरी अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 142 रनों पर आउट हो गई. पूनम यादव ने 2 विकेट लिए.
इसे भी पढ़े :- BJP नेता ने दिया बयान- बैन हो प्रिया प्रकाश का गाना, फॉलोअर बनने से अच्छा है पकौड़े बेचें
इसे भी पढ़े :- एसडीएम मुकुल गुप्ता के न्यायालय कक्ष में रिश्वतखोरी का खेल खुलेआम चल रहा, रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू
इसके जवाब में टीम इंडिया ने ये लक्ष्य बहुत ही आसान से आखिरी ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज मिताली राज और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. मंधाना 57 रनों पर आउट हो गईं. लेकिन मिताली अंत तक आउट नहीं हुईं. उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली. ये मिताली राज का टी20 में लगातार चौथा शतक था.
इसे भी पढ़े :- महिला कॉन्सटेबल ने ली 300 रुपये रिश्वत, पकड़े जाने पर चबा डाले नोट
इसे भी पढ़े :- पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी, मेहुल चौकसी का पासपोर्ट सस्पेंड, दर्जनों ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे
Congratulations Mithali Raj on her second, consecutive Player of the Match award. #SAvINDpic.twitter.com/hzC1IXPBoN— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 16, 2018
वनडे और टी 20 में लगातार अर्धशतकों का रिकॉर्ड
मिताली राज इस समय गजब के फॉर्म में चल रही हैं. इससे पहले वनडे मैचों में वह लगातार 7 अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की अकेली खिलाड़ी हैं. अब वह टी 20 में भी लगातार चार अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं. टी20 में उन्होंने लगातार 62, 73, 54 और 76 रनों की पारियां खेल चुकी हैं. इसमें पिछली दो पारियों में तो वह आउट भी नहीं हुई हैं.
मिताली राज इस समय गजब के फॉर्म में चल रही हैं. इससे पहले वनडे मैचों में वह लगातार 7 अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की अकेली खिलाड़ी हैं. अब वह टी 20 में भी लगातार चार अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं. टी20 में उन्होंने लगातार 62, 73, 54 और 76 रनों की पारियां खेल चुकी हैं. इसमें पिछली दो पारियों में तो वह आउट भी नहीं हुई हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें