times of crime
सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत पर नई मुसीबत आन पड़ा है। दरअसल पत्नी लता रजनीकांत को एडी-ब्यूरो कंपनी को कुछ बकाया रकम चुकानी है। एडी ब्यूरो कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिक दायर की है जिसमें ये कहा गया है कि लता ने उऩसे कुछ 10 करोड़ तक लिए थे अपनी फिल्म के लिए लेकिन अब तक सारे पैसे का भगुतान नहीं है। ऐसे में कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए ये आदेश जारी किया है कि, उन्हें जल्द से जल्द ये लोग भरना होगा।
6.2 करोड़ का लोन बाकी
एडी-ब्यूरो कंपनी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए ये आदेश जारी किया है कि, लता को जल्द से जल्द 6.2 करोड़ का लोन भरना होगा। दरअसल, एडी ब्यूरो कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट के आगे याचिका लगाई थी। अपनी याचिका में एडी ब्यूरो कंपनी ने कहा था कि लता ने कोचादियान फिल्म के टेलीकास्ट राइट के मामले में फर्जी सर्टिफिकेट लगाया था। मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए। साथ ही याचिका में यह भी कहा गया कि लता ने 10 करोड़ लेने के बाद भी फिल्म के राइट्स किसी दूसरी कंपनी को बेच दिए।
कोर्ट ने जारी किया आदेश
एड ब्यूरो एडवर्टाइजिंग द्वारा दाखिल याचिका को तीन महीने तक लंबित रखने के बाद न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर. भानुमती की पीठ ने कहा कि मीडियावन को तीन महीनों में राशि का भुगतान करना होगा और ऐसा नहीं करने पर लता रजनीकांत इसका भुगतान करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें