नरसिंहपुर कलेक्टर अभय वर्मा |
TIMES OF CRIME // नरसिंहपुर | 13-फरवरी-2018
मंगलवार 13 फरवरी को कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को कलेक्टर अभय वर्मा ने ध्यानपूर्वक सुना और निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा में तत्परता से हो।
प्रकरणों के निराकरण में देरी नहीं होना चाहिये। कलेक्टर ने जनसुनवाई और समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। अपर कलेक्टर जे समीर लकरा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने भी लोगों की समस्यायें सुनी तथा अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में 62 आवेदन आये।
जनसुनवाई में एसडीएम महेश कुमार बमनहा, डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट व सोनम जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रभात उईके, कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण बीके सराफ, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्वेता जाधव, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रेखा पांचाल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अरूण प्रताप सिंह निरंजन और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।
जनसुनवाई में खैरी- सांईखेड़ा के अभिषेक रजक ने घुटने के ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से चिकित्सा सहायता दिलाने और झिरियामाता- रम्पुरा के गंगाराम हरगोविंद लोधी ने अपनी पुत्री कु. महक का इलाज करवाने के लिए आवेदन दिये। इन आवेदनों पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। नेहरू वार्ड नरसिंहपुर की बबली रैकवार ने अपने पति की मृत्यु पर सहायता दिलाने के लिए आवेदन दिया।
इस मामले में बबली रैकवार को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना और अन्य योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। राजीव वार्ड नरसिंहपुर के गजेन्द्र महाजन ने सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित बांध से अपनी कन्हारपानी मौजा की जमीन में रिसाव होने के कारण फसल क्षति होने की जानकारी दी और रिसाव को बंद कराने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को आवश्यक निर्देश दिये।
टेकापार के दयाल कुम्हार ने नक्शा दुरूस्ती के लिए आवेदन दिया, जिस पर तहसीलदार तेंदूखेड़ा को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल पटवारी को बुलवाकर मामले का निराकरण करें। बारहाबड़ा के मोहन सिंह अहिरवार ने पान बरेजे को लगाने के लिए अनुदान दिलाने का आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यानिकी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।
इसी तरह जनसुनवाई में सूरवारी के शेख कल्लू मंसूरी, निवारी पान के अवधेश पाराशर और अन्य आवेदकों ने भावांतर भुगतान योजना की राशि का भुगतान कराने, मारेगांव के रघुवीर प्रसाद वर्मा ने पैमाइश/ बटांकन नहीं किये जाने, गंगई के गोपाल सिंह ने एटीएम से राशि नहीं निकलने, बंधा के उमाशंकर तिवारी ने जमीन पर वास्तविक कब्जा दिलाने, सडूमर के कमल हल्ले ने जमीन पर अवैध कब्जा होने, पड़रिया के भूपेन्द्र लोधी, मड़ेसुर के विजय सिंह नर्मदा प्रसाद यादव और अन्य आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, बाबईखुर्द- सालीचौका रोड के मुन्नालाल ने अपनी पुत्री को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिलाने, हथनी के संजय सिंह लोधी ने अवैध कब्जा हटाने, पचामा- खैरूआ की कमला बाई लोधी ने अपनी खेती पर महेश लोधी आदि द्वारा कब्जा कर लेने और दुर्व्यवहार करने, जय प्रकाश वार्ड करेली की निर्मला देवी राव रामेश्वर सिंह ने राजस्व निरीक्षक द्वारा गलत नाप करने व फील्ड बुक नहीं देने,
कौंड़िया के केदार कुर्मी ने अपनी भूमि पर जबरन कब्जा कर छत निर्माण के कार्य को रोकने, बरहटा की कु. कुसुम बैरागी ने अपने हक की भूमि दिलाने, देवरी मिढ़वानी के हल्के भैया किरार ने ग्राम सह सचिव द्वारा दुर्व्यवहार करने आदि से संबंधित अपने- अपने आवेदन दिये। अन्य लोगों ने भी आवेदन देकर अपनी समस्यायें बताई। इस आवेदनों पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें