TIMES OF CRIME
दोस्तों आपने नीम के पेड़ के बारे में तो सुना ही होगा, और अधिकांश लोगों ने नीम का पेड़ देखा भी होगा। जब भी कोई बीमार होता है तो, कहा जाता है कि नीम हकीम को के पास जाओ। वह तुरंत ठीक कर देगा।
इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि नीम के पेड़ से आपको क्या क्या फायदे होते हैं और आप नीम के पेड़ को अपने इस्तेमाल में कैसे ला सकते हैं। आपको बता दें कि नीम का संपूर्ण पेड़ एक औषधि की तरह होता है, इसकी जड़, तना, टहनी, पते और छाल सभी बहुत से रोगों को ठीक करने के लिए उपयोग में लायी जाती है।
पाचन क्रिया में सहायक
नीम की पत्तियां आपके पाचन क्रिया में बहुत ज्यादा सहायक होती हैं। आपको नीम के पतों वाला उवाला हुआ पानी सुबह उठकर पीना है। इससे आपको गैस और बदहजमी की शिकायत से छुटकारा मिल जाएगा। अगर आपका भोजन न पचता हो तो आप नीम के पतों का रस या पानी जरूर पीएं।
चेहरे की सुंदरता बढ़ाए
नीम के पेड़ जैसी कोई भी औषधि आपके चेहरे में निखार नहीं ला सकती है। अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आपको चाहिए कि आप नीम के पतों का रस अपने चेहरे पर सुबह शाम लगाएं और नीम के पतों वाला उबाला हुआ पानी पिया करें इसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखना शुरू हो जाएगा। आपके चेहरों पर एक भी दाग या कील और मुहासा नहीं आएगा।
स्किन की एलर्जी मिटाए
बहुत से लोगों को स्किन की एलर्जी और खारिश की समस्या होती है। थोड़ी सी धूल मिट्टी से उनको स्किन में एलर्जी हो जाती है। इसलिए हम आपको सलाह देते हैं कि अगर आप एलर्जी और खारिश से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप रोज एक गिलास नीम की पत्तियाँ उबाला हुआ पानी पीना शुरू कर दें। आपकी एलर्जी की शिकायत हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी।
पोस्ट को लाइक शेयर और हमें फॉलो करना न भूलें, साथ ही आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें