TIMES OF CRIME
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा की गूंज अभी तक सुनाई पड़ रही है. शुक्रवार को सदन में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता राम गोपाल यादव ने कासगंज को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कासगंज हिंसा को लेकर फर्जी लोगों को फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि हिंदू ही हिंदू को मार रहे हैं और मुसलमान पर आरोप लगाया जाा रहा है.
कासगंज मुद्दे पर केंद्र अपना मत स्पष्ट करे
सपा ने राम गोपाल ने कहा कि, ‘मैंने संसद में इसलिए ये मुद्दा उठाया है ताकि केंद्र सरकार इस पर बयान दे, और स्थिति स्पष्ट करे. साथ ही झूठे आरोपों में गिरफ्तार लोगों को छोड़ा जाए. उन्होंनेे कहा कि जो लोग वास्तव में दोषी हैं, जिन्होंने गोली चलाई है उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
हिंदू ही हिंदू को मार रहा, मुसलमानों पर आरोप लग रहा
राम गोपाल ने कहा कि कासगंज हिंसा पर सवाल उठता है कि कौन लोगों को मार रहा है? उन्हने हिंदू ने ही हिंदू को मारा. एक मुसलमान के ऊपर आरोप लगा दिया गया गया क्योंकि उसके तीन भाइयों के खिलाफ पहले से ही एफआईआर दर्ज है.’ कासगंज हिंसा में चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस कारवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
मुस्लिमों के घरों को किया जा रहा नष्ट- रामगोपाल
सपा नेता ने कहा, ‘ कासगंज में मुस्लिम लोगों के घरों में घुसकर मारपीट की. झूठे इल्जाम लगा कर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनकी संपत्ति नष्ट की जा रही है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.’
रामगोपाल बनेे ट्विटर यूजर का निशाना
रामगोपाल यादव के इस बयान पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अंकुश द्विवेदी ने ट्वीट किया, ‘पुलिस कार्रवाई तो कर रही है…बस आपके हिसाब से नहीं कर रही है.’ अभिषेक कटियार ने लिखा, ‘आपने जो काम पांच वर्षों में नहीं किया था, योगी आदित्यनाथ अब कर रहे हैं.’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें