TIMES OF CRIME
भोपाल/ कहते है पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। पति के बिना पत्नी और पत्नी के बिना पति अधूरा होता है। पत्नी पति के सुख-दुख की उतनी ही साथी होती है, जितना पति। कुछ इस तरह का मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले से सामने आय़ा है। जहां पति की मौत के बाद पत्नी ने खुद को श्रृंगारित कर आग में कूदकर जान दे दी। इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।
इसे भी पढ़ें :- 5 हजार करोड़ की धोखाधड़ी पर SC सख्त, अब उठाया ये बड़ा कदम
इसे भी पढ़ें :- हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार को दिया खुला चैलेंज, कहा-हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाओ
दरअसल, जिले के खुरई तहसील के गांव पिपरिया गांव में रामवती अपने पति बलबीर सिंह के साथ रहती थी। शनिवार की रात बलवीर को अचानक ह हार्ट अटैक आ गया था। परिजन बलवीर को लेकर पास के ही अस्पताल पहुंचे। अस्पताल ले जाते समय ही बलबीर सिंह को अपनी मौत का अहसास हो गया था, उसने पत्नी रामवती से कहा कि 'अब मै जा रहा हूँ' ।जवाब में रामवती ने कहा कि 'आप चलो, पीछे से मै भी आती हूँ '।इसके बाद दुल्हन की तरह सजी रामवति ने बाथरूम में जाकर कपड़ों के ढेर का आसान बनाया और हाथ जोड़कर खुद को आग के हवाले कर दिया।
परिजनों की माने तो जब मृतक बलवीर सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि उसी समय रामवती ने श्रृंगार कर खुद को आग के हवाले कर लिया। इसके पहले की वो उसे बचा पाते उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद गांव वालों ने पति पत्नी दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ कर दिया। मौके पर पुलिस ने भी पहुंचकर घटना का मुआयना किया। वहीं गांव वालों ने रामवति को सती मानने से इंकार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें