एक समय के भोजन में रस-पुडी के दो हजार पैकेट जरूरतमंदों में किये वितरित |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जं.। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में श्री सांई सेवा समिति छोटी शिर्डी के पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों की हितार्थ कई सेवाकार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कडी में गुरूवार को सांई बाबा के दिवस पर पोरवाल समाज नागदा द्वारा शहर के जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे है। समाज द्वारा दी जा रही सेवा के तहत एक समय के भोजन का संपूर्ण खर्च श्री सांई सेवा समिति के छोटी शिर्डी के सदस्यों ने उठाया।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए समिति के सचिव श्याम प्रजापत ने बताया कि पोरवाल समाज नागदा द्वारा कोरोना संक्रमण प्रारंभ से ही नगर के जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बनाकर प्रदान किए जा रहे थे। समिति के अध्यक्ष राकेश सैनी, उपाध्यक्ष दीपक गुर्जर, सचिव मुबारिक खान, सदस्य नितेश गुर्जर, अजयसिंह राणावत, ललीत राठौड, आदित्यराजसिंह, संदीप चैधरी, परितोष गुर्जर आदि ने निर्णय लिया कि एक समय का भोजन समिति द्वारा जरूरतमंदों को दिया जाऐ। इसी के चलते गुरूवार को लगभग 2000 पैकेट आम रस एवं पुडी के बनाकर शहर के जरूरतमंदों को प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बद्रीविशाल मंदिर धर्मशाला में सामग्री निर्माण के दौरान समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि श्री सांई सेवा समिति द्वारा पोरवाल समाज के पदाधिकारियों से एक समय का भोजन उनकी और से दिए जाने का आग्रह किया था, जिसे पोरवाल समाज ने सहर्ष स्वीकार किया तथा श्री सांई सेवा समिति को जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया। इसी के चलते समिति द्वारा सभी के लिए आमरस एवं पुडी के पैकेट प्रदान किए जा रहे हैं।
गुर्जर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में श्री सांई सेवा समिति द्वारा नागदा शहर ही नहीं मंदसौर, नीमच जिले में भी विभिन्न सेवा कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है तथा जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।
इस अवस पर पोरवाल समाज के सुरेन्द्र पोरवाल, विजय पोरवाल, आशिष पोरवाल, अशोक पोरवाल, बद्रीलाल पोरवाल, मनीष पोरवाल, कमल पोरवाल, मुकेश पोरवाल, शरद सेठिया, राकेश पोरवाल मण्डावलवाला, शुभम सेठिया, योगेन्द्र पोरवाल, बंटी पोरवाल, जगदीश पोरवाल लाला, मदन पोरवाल, शिवा पोरवाल सहित बडी संख्या में पोरवाल समाज के सेवाभावी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें