TOC NEWS
- देश की आजादी में कोली समाज का विशेष योगदान रहा है - पंवार
- *कोली समाज की प्रादेशिक बैठक ग्वालियर में सम्पन्न*
इन्दौर / कोली समाज का बंधु चाहे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो लेकिन जब समाज की एकता और संगठन शक्ति की बात है तो राजनीतिक विचारधारा का त्याग कर सामाजिक एकता और संगठन शक्ति के लिए समाज की सशक्त आवाज बनने का प्रयास करें, तभी हमारी राजनीतिक उपेक्षा समाप्त होगी और राजनीतिक दल हमारी ओर विशेष ध्यान देंगे।
उक्त विचार ग्वालियर के चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में अखिल भारतीय कोली समाज की मध्यप्रदेश शाखा की प्रादेशिक बैठक एवं सम्मान समारोह में अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री कुंवरजी भाई बावलिया ने व्यक्त करते हुए कहा कि देश की आजादी के 70 वर्षों में समाज की घोर उपेक्षा राजनीतिक दलों ने की जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गई है
उन्होंने समाज के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े समाजबंधुओं का आव्हान करते हुए करते हुए कहा कि हमने गुजरात में समाज की सशक्त आवाज बनकर कोली समाज को अपना राजनीतिक वजूद कायम करने का बीड़ा उठाया, यही कारण है कि गुजरात में 33 विधायक कोली समाज के जीत कर आए हैं गुजरात के बाद अब हमारा पूरा ध्यान उन प्रदेशों में है जहां आगामी दिनों में विधानसभा के चुनाव हैं सबसे पहला लक्ष्य हमारा मध्यप्रदेश होगा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अप्रैल माह में हम समाज का शक्ति प्रदर्शन करने के लिए एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कोली समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पंवार ने कहा कि देश की आजादी में कोली समाज का विशेष योगदान रहा है कोली समाज संत, महात्मा,शासकों और क्रांतिकारी बलिदानी देशप्रेमियों का समाज रहा है, लेकिन विडंबना है कि हमारी घोर उपेक्षा राजनीति क्षेत्र में हो रही है अब समय आ गया है कि हम अपनी संगठन शक्ति और ताकत का एहसास विभिन्न राजनीतिक दलों को कराएं श्री पंवार ने इस अवसर पर समाज के सभीबंधुओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मध्यप्रदेश कोरी/कोली समाज के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शेर ने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी रखते हुए कहा कि अखिल भारतीय कोली समाज के बैनर तले समाज के सभी समूह एकजुट होकर समाज के हित में संघर्ष के लिए तत्पर हैं कोली समाज के प्रांतीय बैठक एवं सम्मान समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ जी कोविंद के बड़े भ्राता श्री रामस्वरूप भारतीय, ग्वालियर नगर परिषद के सभापति राकेश माहौर, पूर्व विधायक घनश्याम अनुरागी, के.सी. माहौर, डॉक्टर एम. एल. माहौर, डी. पी. संखवार, अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजवीरसिंह कोली इत्यादि ने भी अपने विचार रखे।
सम्मान समारोह के पूर्व बैठक के प्रथम सत्र में विभिन्न जिलों से आये जिला अध्यक्षों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में ग्वालियर नगर पालिका निगम के सभापति श्री राकेश माहौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने समाज के भवन के लिए सात लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा कि इस अवसर पर *विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली* ने कहा कि हमें गर्व है कि हम प्राचीन गणराज्य काल के 43 शासकों,महाकरुणिक तथागत गौतम बुद्ध, संत कबीर साहेब एवं वीरांगना झलकारी बाई के वंशज है
हमारे अनेक बलिदानियों ने देश के लिए अपने प्राण निछावर कर देश की आजादी में अपना विशेष योगदान दिया लेकिन विडंबना यह है कि 70 सालों के बाद भी हमें अपना हक और अधिकार राजनीतिक स्तर पर प्राप्त नहीं हुआ है हमारे स्वजातीय 12 सांसद होने के बाद भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में हमारा एक भी मंत्री नहीं है यही स्थिति मध्यप्रदेश की है यहां हमारे दो विधायक होने के बाद भी हमें मंत्रिमंडल से दूर रखा गया है
समाज की राजनीतिक उपेक्षा के खिलाफ अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ ने मिशन कोली/कोरी समाज के तहत कोली (कोरी) क्रांति सेना का गठन किया है सेना के तहत हम एक बड़ा आंदोलन मध्यप्रदेश में गुजरात के पाटीदारों की तर्ज पर करने जा रहे हैं, मैं चाहता हूं कि इस आंदोलन का नेतृत्व अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुंवरजी भाई बावलिया, पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पंवार करें। संचालन महामंत्री मदनलाल धीमान एवं अंत में अखिल भारतीय कोली समाज के ग्वालियर जिला अध्यक्ष राजेश माहौर ने आभार माना।
भवदीय
*प्रकाश महावर कोली*
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय वीरांगना झल्लरी महासंघ, इन्दौर
मो. 9009677768
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें