TIMES OF CRIME // छतरपुर // पंकज पाराशर
छतरपुर. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार रात को वन विभाग एसडीओ IFS अभिषेक तोमर के ऊपर रेत माफिया द्वारा फायरिंग की गई थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए । इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों पर केस दर्ज किया है।
वही आरोपी के घर छापेमार कार्रवाई कर लाखों की अवैध सागौन लकड़ी और एक रेत का ट्रैक्टर बरामद किया है। घटना बिजावर थाना क्षेत्र के रातनगंज की है।
जानकारी के अनुसार, सर्दी में जंगलों में होने वाले अपराधों को रोकने के लिए अब रात की गश्ती को विभाग के अधिकारियों ने बढ़ा दिया है। अब अमले द्वारा रानीताल, जटाशंकर, बड़ागांव, रामगढ़ तिगड्डा, भरतला, नयाखेरा गांवों में गश्तीदल की जा रही है। इसी के चलते बिजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रातनगंज में बुधवार को रेत माफियाओं ने वन विभाग एसडीओ IFS अभिषेक तोमर के ऊपर रेत माफिया ने फायरिंग कर दी।
घटना पर कार्रवाई करते हुए चार थानों की पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए आरोपी के घर पर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने माफिया के घर से लाखों की अवैध सागौन की लकड़ी जप्त की है।वही पुलिस ने रेत से भरा ट्रेक्टर अवैध भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने राजा धोबी सहित 1 अन्य पर मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें