TIMES OF CRIME
क्रिकेट का महाकुंभ IPL का शुभारंभ 6 अप्रैल को होना है। उसके बाद 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। रिटेंशन और नीलामी की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कुल 21 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी जोड़ा गया है।
किंग्स इलेवन की पंजाब की टीम ने क्रिस गेल, युवराज, अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को तो टीम में शामिल कर लिया है, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक कप्तान खरीदने में असफल रही। अब टीम के सामने कप्तान की समस्या खड़ी हो गई है।
सीजन 10 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी ग्लेन मैक्सवेल ने की थी, लेकिन इस बार उनको टीम ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में टीम के मालिकों के सामने भी बडी़ समस्या है कि आखिर कप्तान किसको बनाया जाए। सीजन 11 के लिए कप्तानी में ये तीन खिलाड़ियों को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
युवराज सिंह
सिक्सर किंग युवराज की 10 साल बाद घर वापसी हुई है। वे IPL के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे, लेकिन उसके बाद उनको टीम में रिलीज कर दिया था। आखिरकार 10 साल बाद युवराज सिंह अपनी घरेलू टीम में खेलते नजर आएंगे। इस बार युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान भी बनाया जा सकता है। उनको IPL का खासा अच्छा अनुभव भी है और उन्होंने सीजन 1 और 3 में कप्तानी भी की है। उन्होंने अब तक 43 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से उनको 21 में जीत और 21 में हार मिली है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
रविचंद्रन अश्विन
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने रविचंद्रन अश्विन को 7 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है। कप्तानी की रेस में रविचंद्रन अश्विन का भी नाम शामिल है। हालांकि उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय और IPL में कप्तानी नहीं की है। लेकिन उनको IPL का खासा अनुभव है और एक गेंदबाज के तौर पर परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
लोकेश राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने लोकेश राहुल को 11 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है। T20 के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले लोकेश राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कप्तान के तौर पर भी आजमा सकती है। हालांकि अभी तक लोकेश राहुल ने किसी भी IPL मैच में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उनको पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ये बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें