महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस |
भोपाल : सोमवार, फरवरी 5, 2018,
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के आग्रह पर रविवार को बुरहानपुर के जिला चिकित्सालय में आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में इन्दौर के 40 चिकित्सा विशेषज्ञ ने अपनी सेवायें दी। शिविर में 3 हजार से अधिक मरीजों ने पंजीयन कराया था। श्रीमती चिटनिस ने कहा की राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग पर चल रही है। वंचित वर्ग को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने से बढकर कोई पुण्य नहीं है।
बुरहानपुर से जो मरीज इन्दौर या अन्य उपयुक्त स्थान पर भेजनें होंगे, उन्हें शासकीय व्यय पर भेजकर उपचार करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को इन्दौर के मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञ चिकित्सक जिला चिकित्सालय में अपनी सेवायें देगें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में इन्दौर के मेदान्ता हॉस्पिटल इन्दौर, सी.एच.एल. हॉस्पिटल , चोईथराम हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, भण्डारी हॉस्पिटल, अरबिंदो चेरिटेबल हॉस्पिटल, यूनिक हॉस्पिटल तथा आरोग्य हॉस्पिटल जलगांव के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाऐं दी गईं। शिविर में डॉ. सुचि, डॉ. अनुज, डॉ. वीरेन्द्र भंडारी, डॉ.तोसिफ, डॉ. विनय केसरी, डॉ. अकील श्रीवास्तव, डॉ.अभिषेक जैन, डॉ. किशोर थोराट, डॉ. सी.एस. अग्रवाल, डॉ.रमेश सोनम, डॉ. अभिजीत, डॉ. टी. हुसैन, डॉ. तांडिया, डॉ. रितीका यादव, डॉ. भांतनु, डॉ. प्रशांत, डॉ. प्रियंका, डॉ. नितीन मोदी सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाऐं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें