डॉ. सुदाम खाड़े बने जनसंपर्क आयुक्त, क्या पत्रकारों की स्थिति में होगा सुधार? |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
- विजया पाठक
मध्य प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण जनसंपर्क विभाग का दायित्व डॉ. सुदाम खाड़े को सौंपा है l मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में डॉ. खाड़े को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया है l लॉकडाउन के बीच डॉ. खाड़े का जनसंपर्क आयुक्त बनना कई मायने में सरकार की मंशा भी जाहिर करता है l
सरकार की मंशा है कि प्रदेश के बदले राजनीतिक परिदृश्य में सरकार की छवि सकारात्मक रहे l साथ ही उम्मीद है कि इस विषम परिस्थितियों में जनसंपर्क विभाग सरकार और जनता के बीच एक मजबूत सेतु का काम करें l सरकार और मीडिया में ऐसा सामंजस्य हो जिससे जनता का कल्याण स्थापित हो l डॉ. सुदाम खाड़े का प्रशासनिक स्तर का काफी अनुभव है l वह इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के कलेक्टर रह चुके हैं मतलब सीएम के पसंदीदा अफसर हैं l उनके प्रशासनिक अनुभव और योग्यता को देखते हुए ही जनसंपर्क जैसे महत्वपूर्ण विभाग का जिम्मा सौंपा है l
सीएम भलीभांति समझते हैं कि सरकार के लिए जनसंपर्क महत्वपूर्ण और उपयोगी विमान है l पिछले कुछ महीनों में विभाग की कार्यप्रणाली और कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं l खासकर मीडिया संस्थानों के लिए तो जनसंपर्क विभाग काल बनकर उभरा l कमलनाथ सरकार ने मीडिया कर्मियों को आर्थिक रूप से पंगु बना दियाथा l विभाग के मायने ही बदल दिए गए थे l छोटे मझोले पत्रकारों की आजीविका को संकट में डाला था l
उस भयावह स्थिति को कोई भूल नहीं सकता l लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं l सत्ता बदल चुकी है l सियासत के सूबेदार भी बदल चुके हैं l उम्मीदें पनप रही हैं l उम्मीदें सरकार से हैं और विभाग के मुखिया से है उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी डॉ. खाड़े की है l पत्रकारों की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने का दायित्व सुदाम खाड़े का है l
उम्मीद तो यही की जा रही है कि वह विभाग की पुरानी परंपरा को फिर से पुनर्जीवित करेंगे और विभाग के कार्यों को गति प्रदान करेंगे l साथ ही सरकार की नकारात्मक छवि को भी निखारने का प्रयास करेंगे l सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य बखूबी करने का प्रयास करेंगे l पिछले 15 माह के काल की बात करें तो जनसंपर्क विभाग शिथिलता के दौर से गुजरा l प्रदेश के मुखिया और विभाग के मुखिया ने इसे नष्ट करने की कोई कोर - कसर नहीं छोड़ी l
अब नई सुबह के रूप में परिवर्तन की आस है l जनसंपर्क विभाग में रजिस्टर्ड और गैर रजिस्टर्ड पत्र-पत्रिकाओं को आंशिक रूप से मिलने वाले विज्ञापन पुनः जारी होंगे l लॉकडाउन की इस परिस्थितियों में पत्रकारों की आजीविका निरंतर चलती रहेगी l यही आशा के साथ डॉ. सुदाम खाड़े को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें