लोकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही रहकर मनाई जावेगी ईद |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
उज्जैन. पुलिस कंट्रोल रूम पर आगामी ईद एवं रमजान की अंतिम नमाज को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, निगमायुक्त श्री ऋषि कुमार गर्ग, एडीएम श्री आरपी तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रूपेश द्विवेदी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री प्रमोद सोनकर, अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं शहर काजी श्री खलीउर्ररहमान सहित मुस्लिम समाज के समस्त इमाम एवं प्रतिनिधि शामिल हुये।
बैठक में कोरोना महामारी एवं आगामी ईद को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि पूर्व की तरह ही लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। घर पर ही ईद की नमाज अदा की जाएगी साथ ही घर मे ही रहते हुए ईद मनाई जाएगी। एवं समाज जन बाजारों में खरीदारी करने हेतु नहीं जाएंगे। बैठक में शहर काजी ने कहा कि हम इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ है, एवं कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु मुस्लिम समाज द्वारा पूर्व की तरह ही लगातार सहयोग किया जावेगा।
हम सभी प्रतिनिधिगण शहर के हित में समाज के लोगों को लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करन तथा घर पर ही ईद मनाने के लिये प्रेरित करेंगे। बैठक में जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा समस्त प्रतिनिधिगण को बताया गया कि लाॅकडाउन पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। एवं उल्लंघन होने की दशा में उल्लंघन करता व्यक्तियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही कर गिरफ्तारी की जावेगी।तथा ऐसे लोगों के वाहन भी जप्त किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें