पत्रकारों के समर्थन में आगे आए समाज सेवी एवं राष्ट्रभक्त गुणवंत सिंह बघेल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. छोटे पत्रकारों की समस्याएं एवं सप्ताहिक समाचार पत्र पत्रिकाओं के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हुए तथा पत्रकारों की पीड़ा को समझते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम मेल के माध्यम से पत्र लिखकर अवगत कराया वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों का सशक्त संगठन ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन आइसना के प्रांतीय अध्यक्ष विनय जी डेविड जीने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एवं पत्रकारों की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहने वाले तथा पत्रकारों की हक की लड़ाई लड़ने वाले आइसना के प्रांतीय अध्यक्ष विनय जी डेविड के द्वारा पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की
वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों के समर्थन में उतरे समाजसेवी एवं राष्ट्रभक्त गुणवंत सिंह बघेल ने यह पूरा मामला माननीय मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को अवगत कराया ऐसा पहली बार हुआ है कि पत्रकारों के समर्थन में कोई समाजसेवी आगे आया पत्रकार उनकी इस पहल का स्वागत करते हैं एवं संगठन उनका आभार व्यक्त करते है.
आदरणीय प्रधानसेवक Narendra Modi जी ( प्रधानमंत्री )
भारत सरकार
दिल्ली , भारत
भारत सरकार
दिल्ली , भारत
के माध्यम से :- मुंख्यमंत्री मध्यप्रदेश Shivraj Singh Chouhan
विषय :- छोटे पत्रकार का बीमा / पगार / झूठे केसो में फंसाने से बचाने हेतु बाबत।
संज्ञान :- छोटे पत्रकारों को झूठे केसो में फंसाया जा रहा है उनको बचाया जाये।
महोदय जी ,
आपसे विनती करता हूँ की, कोरोना महामारी के समय सबसे ज्यादा छोटे पत्रकार परेशान और तकलीफ पा रहे है। ये छोटे पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना से और हर प्रकार की जानकारी जनता तक पहुंचाते है , मगर आज कोरोना वायरस के समय उनको कोई पगार नहीं मिल रही नाही कोई उनका कोई इन्सुरेंस बीमा हुआ है और नाही उनको कोई सरकारी और प्रईवेट विज्ञापन मिल रहे है। जिससे उनकी स्थिति दिन बा दिन ख़राब होती जा रही है।
अभी कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार के माननीय श्री नरोत्तम मिश्रा जी ने गृहमंत्री बनने के पहले कहे थे की सभी छोटे पत्रकारों का ५० लाख का बीमा करवायेंगे जो बहुत ही सराहनीय कदम है। अब श्री नरोत्तम मिश्रा जी वर्तमान में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री है इसलिए आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ की इन छोटे पत्रकारों का बीमा करवाने की कृपा करे। और जब तक कोरोना वायरस फैला हुआ है तब तक ३-५ महीने तक इनको एक फिक्स पगार देने कृपा करे। और हो सके तो मध्यप्रदेश सरकार के विज्ञापन दिलाने की कृपा करे जिससे इनकी जीविका चल सके। इनके बीबी बच्चों का भला हो सके।
प्रधानसेवक जी आपसे निवेदन करता हूँ की भारत के सभी राज्यों के छोटे पत्रकारों को कोरोना वायरस जब तक फैला है तब तक फिक्स पगार का इंतजाम किया जाए जिससे उनका घर चले सके साथ साथ उनका बीमा हो जाये तो उनके परिवार वालो का भला हो सकता है। और सरकारी विज्ञापन दिलवाने में मदद कीजिये।
धन्यवाद
एक सच्चा हिंदुस्थानी देशभक्त
✍️ Tinku S Baghel🙏
भारतमाता की जय
✍️ Tinku S Baghel🙏
भारतमाता की जय
Prakash Javadekar Ravi Shankar Prasad Indian Police Service Association Narottam Mishra FC WithNarottamMishra Narottam JI Mishra Prashant Vaishy Vinay G. David
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=2932777350108600&set=a.847608418625514&type=3&theater
https://www.facebook.com/search/top/?q=ani%20news%20india%20bhopal&epa=SEARCH_BOX
https://timesofcrimemp.blogspot.com/2020/05/25000.html?fbclid=IwAR3VE8zHX8Usr-E1DIlQGzKNOYan5BYMDQluhUL5zbfqQvAFy-PLNfb1SuU
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें