Salman Khan In Bhopal, CM Kamalnath , IIfa Awards,Jacqueline |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
- विजया पाठक
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर वर्तमान शिवराज सरकार पर हमला बोल रहे हैं l कमलनाथ का कहना है कि शिवराज सरकार की गलतियों के कारण ही राज्य में कोरोना महामारी नियंत्रण में नहीं आ रही है l कमलनाथ को यह आरोप लगाने से पहले कम से कम अपनी कारगुजारीयों पर सोच लेना चाहिए था l
हम जानते हैं कि भारत में कोरोना की दस्तक होने के बाद कमलनाथ सरकार पूरी ताकत के साथ आईफा अवार्ड की तैयारी में जुटी थी l रही सही कसर कमलनाथ ने अपनी सरकार को बचाने में लगा दी l प्रदेश में बीमारी पैर पसारती रही और सरकार अपने गुणा भाग में लगी रही l अब जब उनकी सरकार नहीं है तो विफलता का पूरा ढीकरा वर्तमान सरकार पर फोड़ दिया l कमलनाथ जी पूरा प्रदेश आपकी कारगुजारी और कार्यप्रणाली से बाक़िब हैं l आप लाख सफाई देते रहें आपका तानाशाही शासन कोई भूल नहीं सकता l
ओहदे के अंहकार में आप अंधे हो गए थे l आपको रत्ती भर प्रदेश के चिंता नहीं थी l शुक्र है राज्य में सत्ता का परिवर्तन हो गया और आपका अहंकार टूट गया वरना आज स्थिति कुछ और होती आप आइफा भी कराते और प्रदेशवासियों को अपने हाल पर मरने पर भी छोड़ते लेकिन कहते हैं कि अति का अंत अवश्य होता है और वह हुआ भी l अब किसी को कोसने और आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं समय रहते कमलनाथ सरकार को कोरोना महामारी पर एक्शन लेती तो शायद ये स्थिति निर्मित नहीं होती l राज्य की बदहाल स्थिति और करोड़ों लोगों पर संकट पैदा करने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार है l कमलनाथ शासन के वे 14 माह कोई भूल नहीं सकता हैं l क्या सीएम राज्यमंत्री और क्या कांग्रेस का कार्यकर्ता l सबने ऐसी तानाशाही चलाई कि संपूर्ण लोकतंत्र का गला घोट दिया l मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाया l
आर्थिक रूप से पंगु बना दिया l गरीबों असहायो से जुडी योजनाओं को या तो बंद कर दिया या उन पर कैंची चला दी l सत्ता की भूख इस प्रकार से लूट खसोट का ऐसा गोरखधंधा चलाया कि प्रदेश धरातल में पहुंच गया l कमलनाथ सरकार के अत्याचारों से लोग छूटे ही थे कि कोरोना का प्रकोप बरप चुका हैं l प्रदेश का हर एक आम नागरिक दोहरी मार झेल कर मजबूरी की वैसाखियों पर खड़ा है l अब शिवराज सिंह चौहान की सरकार से आस है कि वह पहले से ही परेशान मध्यम और निम्न वर्ग के कल्याण के विषय में जो गलतियां और गुनाह पिछली सरकार ने किए हैं उनकी भरपाई करे l लोगों के हितों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कुछ ऐसा करें कि आमजन राहत की सांस ले सकें l
वर्तमान समय में हर एक नागरिक बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहा है l प्रदेश के नेता आरोप-प्रत्यारोप से हटकर इस विषम परिस्थिति में लोगों के हितों के बारे में विचार करें l कमलनाथ जी अपने समय में तो अत्याचार किए l अब कम से कम इस समय तो राजनीति ना करें l जब आपको करने का समय, लोगों ने दिया तो आप अहम् में डुबकी लगाने लगे l अब जब कुछ करने को और बताने को नहीं है तो सरकार की टांग खिंचाई में लग गए मुझे उम्मीद है कि शिवराज सरकार विपक्ष के आरोपों से भ्रमित न होते हुए लॉकडाउन की ऐसी स्थिति में सब के कल्याण के काम करेगी l पिछली सरकार की गलतियों से सबक लेते हुए उन्हें दोबारा नहीं दोहराएंगी l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें