मध्यप्रदेश के बालाघाट में उत्तरप्रदेश के 285 मजदूरों को रजेगांव से जबलपुर पहुंचाया |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट. पूर्व मंत्री व बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन के निर्देश पर ज़िला आपदा प्रबन्धन समिति सदस्य सुरजीत सिंह व सत्यनारायण अग्रवाल ने आज रजेगाँव चैकपोस्ट पहुँचकर बाहर राज्यों से आने वाले श्रमिकों की ज़िला प्रशासन द्वारा समुचित स्वास्थ्य जाँच कर उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध करवाने के साथ ही उनके गन्त्तव्य स्थान तक वाहनों ये पहुँचाने की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। रजेगांव में सभी व्यवस्थाएँ और औपचारिता पूरी करने के बाद उनके द्वारा बाहर के 285 श्रमिकों को 08 बसों से जबलपुर रवाना कराया गया है। जहाँ से उन्हें उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में सवार करवा कर रवाना किया गया ।
अन्य राज्यों के भी श्रमिकों को उनके राज्यों की सीमा तक पहुँचाया जा रहा है। इसके साथ ही बालाघाट ज़िले के भी सभी ग्रामों व शहरों तक बसोँ के माध्यम से उन्हें पहुँचाया जा रहा है। हमारे कोरोना योध्दा रूपी स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व, पंचायत कर्मचारियों के द्वारा 24 घंटे अपनी अनवरत सेवाएँ दी जा रही है,
जिनका हम जितना भी धन्यवाद करें वह कम होगा एैसे सभी कोरोना योध्दाओं का कार्य वन्दनीय है। इन्दौर व भोपाल से भी सभी छात्र/छात्राओं के साथ ही वहाँ लाँक डाउन में फँसे अधिकाँश लोग की बालाघाट वापसी सकुशल हो गयी हैं जहाँ उन्हें जाँच उपरांत क्वारेन्टाइन किया गया ।
यह श्रमिक महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से रजेगांव चेक पोस्ट पर पहुंचे थे। इन मजदूरों को बालाघाट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों से जबलपुर रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना किया गया है। जबलपुर रवाना करते समय उन्हें रास्ते के लिए खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। जबलपुर रेल्वे स्टेशन से ये मजदूर आज शाम को विशेष ट्रेन से उत्तरप्रदेश एवं बिहार के लिए रवाना किये जायेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें