स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में स्थानीय कवियों के द्वारा का पाठ काव्य गोष्ठी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465
साईंखेड़ा. कल्पतरू अभियान के प्रकल्प कल्पतरू साहित्य सृजन मंच के तत्वाधान में कल रात स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में स्थानीय कवियों के द्वारा का पाठ काव्य गोष्ठी के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हेमलता शर्मा (कवियत्री-शिक्षिका), कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य प्रगति पटेल अंशु (कवियत्री-शिक्षिका), विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव (कवियत्री-शिक्षिका) एवं श्रीमती आराधना श्रीवास्तव (कवियत्री-शिक्षिका)किया। काव्य गोष्टी का सफल संचालन पंडित प्रफुल्ल दिक्षित एवं निजामत अनीशा ने की इस अवसर पर काव्य गोष्टी का विधिवत प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन उपरांत श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव द्वारा मां वीणा वादिनी की आराधना में स्थिति प्रस्तुत की गई तदोपरांत सुरेश श्रीवास, ईश्वर सिंह राजपूत यीशु ,योगेंद्र सिमरिया, भानु प्रताप सिंह राजपूत, अरविंद सिंह राजपूत 'कल्प', श्रीमती प्रगति पटेल 'अंशु', श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, श्रीमती आराधना श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता शर्मा,
श्री अनीश शाह पंडित प्रफुल्ल दीक्षित ने काव्य पाठ कर समस्त दर्शकों का मन मोह लिया। जहां एक ओर श्रीमती प्रगति पटेल, अरविंद सिंह राजपूत 'कल्प', अनीश शाह एवं योगेंद्र सिमरिया ने गजल एवं के माध्यम से समा बांधा वहीं दूसरी ओर श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव श्रीमती आराधना श्रीवास्तव, पं प्रफुल्ल सुरेश श्रीवास एवं योगेंद्र सिमरिया ने गीतों की सुरमई प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। ईश्वर सिंह राजपूत "यीशु" भानु प्रताप सिंह राजपूत, श्रीमती हेमलता शर्मा ने अपने व्यंग शैली में हंसी के फुलझड़ियां लगाकर और प्रत्येक श्रोता को लोटपोट करने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम का संयोजन अरविंद सिंह राजपूत कल्पतरु अभियान प्रणिता ने किया अगले माह 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वार्षिक काबू गोष्टी कवि सम्मेलन के स्वरूप में संपन्न कराने का भी निर्णय लिया गया जिस की रूपरेखा तैयार की गई अगले माह जून में कवि सम्मेलन में नरसिंहपुर रायसेन एवं होशंगाबाद के सिद्धहस्त कवि एवं कविताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया एवं कार्यक्रम को वृहद स्वरूप विराट कवि सम्मेलन में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी कीरत सिंह देवेन्द्र द्वय.पत्रकार सचिन जोशी, दीपक अग्रवाल, देवेंद्र सिंह राजपूत द्वय, अरुण जी इत्यादि ने कवि शायरों का हौसला बढाया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें