मुख्य सचिव श्री मोहन्ती की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
भोपाल : शनिवार, जून 1, 2019, 21:13 IST
मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहन्ती की अध्यक्षता में अतिवृष्टि एवं आगामी मानसून में वर्षा पूर्व बाढ़ से बचाव के संबंध में राज्य स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाये। सभी जिलों में आम नागरिकों की जानकारी के लिये बाढ़ राहत कंट्रोल रूम के नम्बर जारी किये जाएँ। नदियों का जल स्तर खतरे के निशान पर आने की सूचनाएँ रहवासियों को समय पर मिल सके ऐसी व्यवस्था की जाये। जिलों में मोटरबोट चालू हालत में रखे। आवश्यकता पड़ने पर सेना की मदद ली जाये। लोगों के लिये पेयजल की उपलब्धता के साथ ही पशुओं के लिये चारे एवं पानी की व्यवस्था भी की जाये।
मुख्य सचिव श्री मोहन्ती ने विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे। उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग को निर्देशित किया कि अगले 3 सप्ताह में अभियान चलाकर नालों की सफाई करायें एवं अतिक्रमण हटवायें। लोक निर्माण विभाग को पुलों पर यातायात नियंत्रण के लिये बेरियर लगाने, क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत कराने एवं खतरनाक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।
परिवहन विभाग द्वारा बाढ़ के दौरान लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने के लिये वाहनों की व्यवस्था करने, जल संसाधन विभाग को बड़े बांधो एवं अंतर्राज्यीय बांधों से पानी छोड़ने में समन्वय कायम रखने, केंद्रीय जल आयोग, मौसम विभाग और नर्मदा घाटी विकास विभाग को चेतावनी एवं पूर्वानुमान की जानकारी निरंतर प्राप्त करने का दायित्व सौंपा गया।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को बाढ़ संभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा एवं दवाईयों की उपलब्धता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल स्रोतों का गुणवत्ता परीक्षण, शुद्ध पानी हेतु क्लोरीन गोलियों का वितरण करने की जिम्मेदारी दी गयी। खादय एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को वर्षा प्रारंभ होने के पूर्व पहुंच विहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न का भण्डारण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी। ऊर्जा विभाग को विद्युत सप्लाई एवं इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा जनसम्पर्क विभाग को मीडिया को निरंतर जानकारी देने का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन विभाग, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव आयुष, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव पशुपालन, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महानिदेशक नगर सेवा एवं नागरिक सुरक्षा,सेना, मौसम एवं रेल्वे के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें