आम के बगीचे में एक नवजात बच्चा मिला, कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ गया, मानवता शर्मशार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मऊगंज ( रीवा ). दिनांक 01-06-2019 को दोपहर 04:10 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला रीवा थाना मऊगंज क्षेत्र के नरैनी गाँव मे आम के बगीचे में एक नवजात बच्चा मिला है ।
राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना मऊगंज एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम रीवा को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर नवजात को अपने संरक्षण में लिया तथा तत्काल डायल-100 स्टाफ द्वारा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना मऊगंज क्षेत्र के नरैनी गांव में आम के बगीचे में कपड़ो मे लिपटा हुआ एक नवजात बच्चा पड़ा था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर कॉल कर सूचना दी । राज्यस्तरीय डायल 100 कंट्रोल रूम मे सूचना प्राप्त होते ही एफ़आरवी को रवाना किया गया ।
डायल-100 एफ़आरवी पुलिस स्टाफ सैनिक अम्बिका भारती तथा पायलेट कमलेश ने नवजात बच्चे को शासकीय मऊगंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना मऊगंज पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें