TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा सी एस पी कार्यालय पर पर्यावरण दिवस मनाया गया। सीएसपी कार्यालय एव बिरला ग्राम थाने पर आम और नीम के पौधे लगाये गये ।
पौधा रोपण मे एसडीएम श्री वर्मा, तहसीलदार श्री राजाराम ,सीएसपी श्री मनोज रत्नाकर, नागदा मंडी थाना प्रभारी कारूलाल पटेल, बिरला ग्राम थाना प्रभारी प्रमोद पाटील, रेवेन्यू पुलिस के सभी अधिकारी, गिरदावर एव पुलिस स्टाफ ने सम्मिलित हो कर पौधा रोपण किया एव सभी ने प्रण भी लीया की पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगायेंगे ।एव जो पौधे लगाये गये हैं ।
उनकी जिम्मेदारी भी ली इसी बीच बच्चों की टोली एसडीएम श्री वर्मा एव सीएसपी श्री मनोज रत्नाकर जी को ईद की मुबारकबाद देने पहुच गई । एव श्री वर्मा एव श्री रत्नाकर के साथ बच्चों ने फोटो खिंचाई और ईद की बधाइयाँ व आशीर्वाद लीया ।
एसडीएम श्री वर्मा ने कहा की इतनी गर्मी में भी पौधे लगा कर सराहनीय कार्य कीया है और एक अच्छी पहल की है। इन पौधो को लगाने के बाद इन्हें जीवित भी रखेंगे । श्री वर्मा ने यह भी कहा कि हरियाली महोत्सव आने वाला है हर विभाग को सङक के किनारे, अपनी बाउन्ड्री के अन्दर पौधे लगाने होगे । शासन ने नये निर्देश तैयार कीये है जो वर्षा रितु के समय लागू कीया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें