सोशल मीडिया पर महाराणा प्रताप के लिये अमर्यादित टिप्पणी करने पर भड़के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा, सोशल मीडिया के फेसबुक पर महाराणा प्रताप के बारे में राजस्थान के दो पुलिस कर्मियों द्वारा कथित रुप से अमर्यादित टिप्पणी करने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा पदाधिकारी भड़क गए।
मंगलवार को महासभा के पदाधिकारियों ने औद्योगिक शहर नागदा में सी एस पी मनोज रत्नाकर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे पद से बर्खास्त करने की मांग की। कार्यवाही नहीं करने पर प्रदेश स्तर का बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान एव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरु सिंह चौहान ने बताया की राजस्थान के कांस्टेबल हनुमान राम जाट एवं सुरेश राव चौधरी ने राजपूत समाज के आदर्श महाराणा प्रताप पर अमर्यादित भाषा का उपयोग कर टिप्पणी लिखी है।
ये दोनों कास्टेंबल संवैधानिक पदों पर कार्यरत है। सरकारी पद पर रहते इस प्रकार का कृत्य दंडनीय अपराध है। दोनों पर भावनाओं को भडक़ाने का मुकदमा दर्ज कर शीघ्र हिरासत में लिया जाए। अन्यथा राजपूत समाज आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री हेमलता चौहान, महासभा के नगर अध्यक्ष धर्मेद्रसिंह चौहान, जिला अध्यक्ष जीवनसिंह तंवर एव राजेश चौहान उपस्थित थे जिन्हीने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे पाँच लोगो ने ज्ञापन सौपा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें