कलेक्टर भरत यादव ने कंटेन्मेंट जोन पहुँचकर रहवासियों को दैनिक आवश्यकता की आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर - कलेक्टर भरत यादव ने आज शुक्रवार की रात सराफा, गोहलपुर और चांदनी चौक कंटेन्मेंट जोन पहुँचकर इन क्षेत्र के रहवासियों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया ।
श्री यादव ने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को कंटेन्मेंट के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये तथा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सकारात्मक वातावरण बनाने पर भी जोर दिया । कलेक्टर ने चांदनी चौक कंटेन्मेंट जोन में सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की व्यवस्था का अवलोकन भी किया ।
उन्होंने चांदनी चौक क्षेत्र में राशन वितरण में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिये क्षेत्र के ही जिम्मेदार नागरिकों का सहयोग लेने की बात कही । उन्होंने कहा कि लोगों को समझाया भी जाये कि प्रत्येक परिवार को घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है । इसके लिये वे घरों से बाहर न निकलें और नियमों का पालन भी करें ।
कंटेन्मेंट क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची , एसडीएम ऋषभ जैन , डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी एव डिप्टी कलेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव भी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें