नागदा के नई दिल्ली क्षेत्र को कांटेंनमेंट फ़्री करने के बाद हुआ अधिकारीयों का स्वागत |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
उज्जैन जिले के छह क्षेत्र हुवे कंटेंनमेंट से मुक्त । कर्फ्यू एवम लॉक डाउन का सख्ती से करना होगा पालन
नागदा जिला उज्जैन । 12 मई। उज्जैन जिले के कंटेन्मेंट घोषित किये गए छह क्षेत्र आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा कंटेन्मेंट मुक्त घोषित कर दिए गए है । कंटेन्मेंट मुक्त घोषित किये गए क्षेत्रो में उज्जैन शहर के गांधीनगर - शिवशक्ति नगर ,पुलिस थाना कॉलोनी नीलगंगा,नईपेठ, बंगाली कॉलोनी, नागदा का नई दिल्ली क्षेत्र जवाहर मार्ग तथा महिदपुर का कीर्तनिया बाखल शामिल है ।
इन क्षेत्रो में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त क्षेत्रो को कंटेंटमेंट से मुक्त किया गया है। उल्लेखनीय कि इन क्षेत्रो के रहवासियों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग किया गया एवं लॉक डाउन का पालन किया गया इसी कारण से यहां पर कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज नहीं आए हैं ।
नई दिल्ली क्षेत्र मे खुशी की लहर
नागदा के नई दिल्ली क्षेत्र के रहवासियो ने कोरोना वोरियर्स का पुष्प वर्षा एव माला पहना कर स्वागत किया वही सभी ने बधाई देते हुवे तालिया बजा कर नगर पालिका के सभी सफाईकर्मी का स्वागत ओर अभिनन्दन किया।क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर करते हुवे राहत की सास ली। वही अधिकारियो के चेहरों पर भी सफलता की खुशी झलक रही थी। पर खतरा अभी टला नही है।
कर्फ्यू एवम लॉक डाउन का सख्ती से होगा पालन
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर एवं जिले के सभी क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे उनके शहरों में लागू कर्फ्यू व लाकडाउन का सख्ती से पालन करें । यही एक मात्र मार्ग है जिसका पालन कर कोरोना से बचाव कर सकते है । कलेक्टर ने कहा कि पुलिस को इस बात के निर्देश दे दिए गए हैं कि वे कर्फ्यू का पालन कराने में सख्ती बरतें। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा कर्फ्यू उल्लंघन करने पर कई मुकदमे दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है।
नागदा का पहला कांटेंनमेंट क्षेत्र हुवा था घोषित
नागदा शहर में अब एक भी कोरोना का मरीज नहीं है और ना ही पिछले 10 दिनों से कोई केस सामने आया है इसी के साथ प्रशासन ने नई दिल्ली क्षेत्र को 35 दिन बाद कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया । मंगलवार शाम 5 बजे को क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया । इसे लेकर बीएमओ कमल सोलंकी एवं एसडीएम आर पी वर्मा ने सहमति जताते हुए कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी थी।
07 अप्रैल को कोरोना का पहला संक्रमित मरीज नई दिल्ली क्षेत्र से मिला था तभी से इस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र में तब्दील कर पूरे इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया था । उसके बाद लगातार इस क्षेत्र से 8 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले थे। आखरी मरीज 23 अप्रैल को सुनील परमार नामक युवक सामने आया था। शहर के 11 संक्रमितओं में से चंबल मार्ग स्थित एक मरीज की मौत हो चुकी है शेष सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जिसमें ज्यादातर मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं । नई दिल्ली क्षेत्र की बात करें तो इस इलाके में अब एक भी संक्रमित मरीज या संदिग्ध मरीज नहीं बचा है यहां तक कि पिछले 18 दिनों में इस क्षेत्र में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है लिहाजा मंगलवार से प्रशासन ने इस इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया।
एसडीएम आरपी वर्मा ने कहाँ कि इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र से तो हटा दिया गया है लेकिन शहर में अभी भी धारा 144 और कर्फ्यू लागू है जिसका पालन नई दिल्ली क्षेत्र के वासियो को भी करना होगा। साथ ही शहर के सभी लोगों को भी अनिवार्य रूप से करना होगा। कर्फ़्यू के साथ धारा 144 अभी भी बर्करार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें