कलेक्टर भरत यादव ने चाँदनी चौक को 4 कंटेनमेंट जोन में बांटा, सैफ नगर को भी कंटेनमेंट जोन बनाया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित चाँदनी चौक की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज एक संशोधित आदेश जारी कर चाँदनी चौक को अब चार छोटे-छोट कंटेनमेंट जोन में विघटित कर दिया है । इसके अलावा कलेक्टर श्री यादव ने आज एक अन्य आदेश में सैफ नगर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है ।
कलेक्टर ने चाँदनी चौक जोन को जिन 4 कंटेनमेंट जोन में बांटा है, उनमें चाँदनी चौक (हनुमानताल) कंटेनमेंट जोन के तहत अब्दुल कलाम वार्ड का चाँदनी चौक का क्षेत्र शामिल है । इसी प्रकार कंटेनमेंट क्षेत्र रद्दी चौकी के तहत जाकिर हुसैन वार्ड और मोतीलाल नेहरू वार्ड का अंसार नगर, नई बस्ती व छोटी मस्जिद का क्षेत्र सम्मिलित है । इसके अलावा नगीना मस्जिद कंटेनमेंट क्षेत्र के तहत जाकिर हुसैन वार्ड, शहीद अशफाक उल्ला वार्ड, अब्दुल कलाम आजाद वार्ड और गोविंद वल्लभ पंत वार्ड का नगीना मस्जिद, मंसूराबाद पुराना पुल, सिरसातल और दक्षिण मिलौनीगंज का क्षेत्र शामिल है ।
इसी प्रकार सिंधी कैम्प कंटेनमेंट जोन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन और अब्दुल कलाम आजाद वार्ड का सिंधी कैम्प एवं बड़ी मदार टेकरी का क्षेत्र सम्मिलित है । यहाँ यह उल्लेखनीय है कि चाँदनी चौक को 21 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था इसका मूल जोन क्रमांक-8 ही रहेगा । सुविधा व व्यवस्था की दृष्टि से जिला प्रशासन ने चाँदनी चौक को चार छोटे कंटेनमेंट जोन में बांटा है । इन चारों कंटेनमेंट जोन का इंसीडेंट कमांडर स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. आशीष पाठक को बनाया गया है । जबकि पुलिस का नोडल सीएसपी गढ़ा अखिलेश गौड़ को, नगर निगम का नोडल सहायक आयुक्त वेदप्रकाश को, हेल्थ टीम का नोडल डॉ. डी. मोहंती को और कंट्रोल रूम का नोडल सहायक आयुक्त संभव अयाची को बनाया गया है ।
इसके अलावा आज घोषित कंटेनमेंट जोन सैफ नगर के तहत रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड का नूरीनगर और सैफ नगर का अंश भाग शामिल है । यहां का इंसीडेंट कमांडर एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन को बनाया गया है ।
इंसीडेंट कमांडर और पुलिस नोडल को दायित्व दिया गया है कि वे कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन प्रतिबंधित करायें । सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना सुनिश्चित करायें साथ ही आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रखें । वहीं हेल्थ विभाग द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र के सभी हाई रिस्क व्यक्तियों की प्रोटोकॉल के अनुसार सैम्पलिंग सुनिश्चित की जायेगी । एक्जिट प्वाइंट पर सतत् स्क्रीनिंग करने और संदिग्ध संक्रमित की कांटेक्ट ट्रेकिंग की रिपोर्टिंग का दायित्व निभायेगी । नगर निगम के नोडल कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे । जबकि कंट्रोल रूम द्वारा संदिग्ध केसों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग का कार्य किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें