water-day |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
आठनेर । शहर से सटे मोक्षधाम के पास स्थित नदी में शनिवार को श्रमदान कर नदी में वर्षा जल को रोकने के लिए हिन्दवारियर्स सामाजिक संस्था आठनेर की पहल पर बोरी बंधान का कार्य किया गया। और आगामी समय मे वर्षा जल को सहेजने का संकल्प लिया।
नगर के सोपान जगताप,रोहित मुलिक ने बताया कि यह जल संरक्षण अभियान का दूसरा पखवाड़ा हैं ।जिसके तहत वर्षा जल को रोकने और भू-जल-स्तर को बढ़ाने के लिए यह जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसको देखते हुए युवाओ द्वारा भू-जल-स्तर को बढ़ाने के लिए बोरी बंधान का कार्य किया गया ।
युवाओ ने कहा कि नगर परिषद के सहयोग से नगर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कई छोटे, बड़े स्तर पर प्रयास किये जा सकते हैं। इस कार्य मे युवा नगर परिषद का सहयोग करेंगे। सोपान जगताप रोहित मुलिक ने श्रमदान करने वाले सभी युवाओ का आभार व्यक्त कर नगरवासियों से श्रमदान करने की अपील की।
इस मौके पर संस्था के सोपान जगताप , अरुण गायकवाड़,भेषज बामने ,रोहित मुलिक अनिकेत तावरे, सुमित लोहकरे ,हरीश कवड़कर,आदित्य मुलिक,हिमांशु जगताप ,मयंक आवठे,सहित अन्य युवा साथी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें