नागदा : लड़की आपकी गायब हुयी हैं इसमें पुलिस क्या करेगी ? |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
ये कथन खाचरौद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व थाने के पुलिस बल का कहना है क्या एक मज़बूर मां को यह कहना उचित है.....
मध्यप्रदेश मे महिलाओ के प्रति बढ़ते अपराध के ग्राफ मे कमी आती नजर नहीं आ रही हाल ही मे उज्जैन व भोपाल मे हुए कुकृत्य के बाद भी पुलिस प्रशासन अपना रवैया बदलता नजर नहीं आ रहा । ऐसा ही मामला खाचरौद थाना क्षेत्र का सामने आया है 10 दिन पूर्व से गुमशुदा लड़की की खाचरौद पुलिस ने एफआईआर 8 दिन बाद पुलिस ने गुमशुदा दर्ज की
लड़की की मां ने सीधा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस ने ही मेरी लड़की को भगायी है । जिसके कारण से मेरी बेटी को पुलिस ढूंढ़ नहीं रही । साथ ही महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया है की थाना परिसर से ही मेरी लड़की गायब हुयी है और पुलिस वाले कहते है की तुम्हारी लड़की अगर चले गयी है तो इसमें हम क्या करे.....
सवाल पुलिस प्रशासन पर ये है की स्तिथि कुछ भी हो लेकिन एक माँ को इस तरह के जवाब से भला पुलिस अपनी गुंडागर्दी सिद्ध करना चाहती है या अपनी ख़ामोशी से ये सिद्ध करना चाहती है कीसी की मिलीभगत से लड़की को ढूढ़ने मे असमर्थ है या फिर ये कहे की कोई बड़ी घटना का इंतज़ार कर रही है पुलिस । जो हाल ही मे मध्यप्रदेश के साथ और कई राज्यों मे घटित हो रही है...
लडकी के माता-पिता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अन्तर सिंह कनेश से अपनी फरियाद सुनाते हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें