नजूल जमीन पर कब्जा, नाला को भी पाट दिया, फिर से बाढ़ के पानी से डूबेगा चिरंजीवदास नगर कालोनीवासी डर के साये में |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
कालोनी के अंतिम में बने रिटर्निंग वाल को भी तोड़ दिया
रायगढ़, कौहाकुण्डा चिंरजीव दास नगर कालोनी में हाऊसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित मकान के पीछे विकास गुप्ता उर्फ विक्की द्वारा करोड़ों रुपए के नजूल जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहीं नाले के जमीन को भी पाटकर घेराबंदी कर लिया है। साथ ही कालोनी के अंतिम में बने रिटर्निंग वाल के आधा हिस्सा को धौस दिखाकर तोड़ दिया है, ताकि वह अपने निजी जमीन में आ-जा सके। इन सब होने के बावजूद भी नजूल विभाग मूकदर्शक बनी हुई है। कालोनी वासी एक बार फिर डर के साये में जी रहे है कि आगामी बरसात में फिर कहीं उनका घर बाढ़ के पानी से डूब न जाए।
ज्ञातव्य है कि चिरंजीव दास नगर कालोनी में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल हाऊसिंग बोर्ड द्वारा एमआईजी, एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस मकान का निर्माण कराया गया है। उक्त कालोनी के सभी मकानों में लोग अपना जीवन-यापन हंसी-खुशी बिता रहे है। उक्त मकान के पीछे विकास गुप्ता उर्फ विक्की का अपने हक एवं अधिकार में कुछ हिस्से के जमीन है। लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा जमीन के लालच में अपने हिस्से के बाद जो नजूल जमीन है, उसे वह हड़प कर रखा है।
नजूल जमीन पर कब्जा, नाला को भी पाट दिया, फिर से बाढ़ के पानी से डूबेगा चिरंजीवदास नगर कालोनीवासी डर के साये में |
वहीं यह बताना लाजिमी होगा कि जो नाले के जमीन है उसे भी नहीं छोड़ा है उसे मिट्टी से पाटकर उसमें तार एवं डंडा बांधकर घेराबंदी कर रखा है। जब वह ऐसा कर रहा था तभी कालोनीवासियों ने उसे मना किया तो वह धौस दिखाकर बोला कि जो करना है कर लो मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते। वहीं मकान के अंतिम छोर में बने रिटर्निंग वाल को भी तोड़ दिया। जिससे कभी भी बरसात का पानी वहां रह रहे लोगों के घरों में घुस सकता है। जिसकी वजह से वहां रह रहे लोगों को फिर से खतरा मंडराने लगा है कि कही फिर आगामी बरसात में बाढ़ का पानी उनके मकानों में न घुस जाए।
यह बताना लाजिमी होगा कि विगत 2015 में भी उक्त व्यक्ति द्वारा नाला के जमीन को हड़पने की नियत से पाट दिया था, जिसकी वजह से उसी वर्ष बाढ़ का पानी कालोनीवासियों के घरों में घुस गया था और वहां के रहवासियों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा था। बाढ़ का मुआयना करने उस समय रायगढ़ में पदस्थ स्वयं कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी पहुंची और उन्होंने वहां का नजारा देखा था।
तभी कालोनीवासियों ने उन्हें बताया कि बाढ़ का पानी पीछे बने रेलवे क्रासिंग की तरफ से आता है और वहां बने नाला से बहकर चला जाता है। लेकिन उक्त व्यक्ति विगत दिवस नाले के जमीन को पाट दिया जिसकी वजह से बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया। कालोनी वासियों ने कलेक्टर से मांग की कि कृपया यहां रिटर्निंग वाल बनवा दें, ताकि उधर का पानी यहां घरों में न घुस पाए। उन्होंने इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता को कालोनी के अंतिम में रिटर्निंग वाल बनाने के लिए निर्देशित किया।
कुछ दिनों पश्चात हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता वहां रिटर्निंग वाल बना दिया और उसमें 10 फीट का दीवाल खड़ा करवा दिया। तब से आज तक बरसात के दिनों में पीछे की तरफ से आने वाला पानी कालोनी के घरों में नहीं घुसता है और कालोनीवासी बिना डर-भय से बरसात के दिनों में आराम से जीवन-यापन करते है। लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा वहां बने रिटर्निंग वाल को तोड़ दिया। जिसके संबंध में कालोनीवासियों ने चक्रधर नगर पुलिस थाना में इस बात की शिकायत करते हुए रिटर्निंग वाल को पुन: बनाए जाने हेतु आग्रह किया है। लेकिन पुलिस भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें