स्वरोजगार योजना अंतर्गत एसटी एवं एससी वर्गो के लिए आवेदन आमंत्रित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने एवं स्वरोजगार से जोडऩे हेतु शासन द्वारा अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। इच्छुक आवेदक कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ कक्ष क्रमांक 94 में आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजनान्तर्गत व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु अधिकतम 1 लाख रुपए ऋण दिया जा सकता है एवं अधिकतम 10 हजार रुपए का अनुदान राशि दी जा सकती है। आवेदक को अनसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा मान्य किया हुआ जमा करना होगा। आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 40500 रुपए एवं शहरी क्षेत्र का निवासी होने पर 51500 रुपए से अधिक न हो।
आवेदक का नाम राशन कार्ड में हो, आधार कार्ड की छायाप्रति, पूर्व में किसी योजना में लाभ नहीं लिया हो उसका शपथ पत्र देना होगा तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें