भीमसेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम : संविधान संगोष्ठी एवम सम्मान समारोह |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
भीमसेना जिला बैतूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम दिनांक 2 जून को संविधान संगोष्ठी एवम सम्मान समारोह में उपस्थित बैतूल कलेक्टर श्री जगदीश गोमे जी, जिलालोक अभियोजन अधिकारी श्री एड एम आर खान, डी एस पी मोतीलाल कुशवाह, बैतूल जी पी श्री एड नितिन मिश्रा , जिला न्यायालय के अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री एड संजय मिश्रा , भैसदेही न्यायालय अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री एड सुनील चौहान, मुलताई न्यायालय अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री एड गिरधर यादव,
आमला न्यायालय अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री एड वेदप्रकाश साहू ,जिला न्यायालय होशंगाबाद लोकअभियोजन अधिकारी श्री एड के पी अहिरवार जी, जिलाहोशंगाबाद सहायक लोकअभियोजन अधिकारी श्रीमती एड अरुणा नागले कापसे , बैतूल जिले में पत्रकारिता स्थापित करने वाले श्री हारून भाई मेमन , वरिष्ठ प्रथम पत्रकार श्री प्रह्लाद वर्मा, अजाक्स अध्यक्ष जिला बैतूल श्री अनिल कापसे समेत कार्यक्रम की अध्यक्षता भीमसेना के प्रदेश अध्यक्ष भीमसेना एड जे पी अहिरवार जी ,
सभी अतिथियों को भीमसेना परिवार धन्यवाद अदा करती हैं कि भीमसेना परिवार जिला बैतुल इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए ,कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार भीमसेना संभाग अध्यक्ष पंकज अतुलकर द्वारा मंच संचालन हेतु श्री रिशु नायडू को आमंत्रित किया गया, संविधान की प्रस्तावना आयु बहादुर मासतकर जी द्वारा रखी गई वही सभी अतिथियों द्वारा संविधान की सराहना रचते हुए उद्बोधन प्रस्तुत किये
वही युवा सांसद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सम्मान पाने वाली भीमसेना परिवार का गौरव शुश्री करुणा मासतकर ने संविधान देश का गौरव पर अपनी अभिव्यक्ति जाहिर की, कार्यक्रम की बेला में सभी पत्रकार बन्धुओं व अधिवक्ता साथियों को प्रस्सति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट की गई,
उक्त कार्यक्रम को सफल करने में जिला प्रभारी रितेश बकोरिया कार्यकारी जिलाध्यक्ष तक्षित सोनारे, जिलाउपाध्यक्ष संतोष चौकीकर, जिलाकोषाध्यक्ष नीरज उबनारे सचिव पुंकेश भटकरे, जिलामीडिया प्रभारी मेजर विनोद यादव आई टी सेल प्रभारी रवि सिंगारे, सहायक आई टी सेल प्रभारी इंद्रकुमार शेषकर , छात्रविंग अध्यक्ष मनीष चौकीकर,कोषाध्यक्ष पूर्णिमा वाघमारे,सचिव अमरदीप भालेकर, सहसचिव प्रतिष्मा वाईकर, समेत ब्लॉक प्रभारी आमला अरुण पंडोले, अध्यक्ष नरेश पंडोले, कोषाध्यक्ष तुलसी डेहरिया,ब्लॉक प्रभारी प्रभात पट्टन गौतम उबनारे, अध्यक्ष जितेंद्र आठनेरे, मुलताई ब्लॉक अध्यक्ष रम्मू पाटिल,सचिव अंकित चौकीकर, सदस्य नीलेश साकरे,
दीपक आठनेरे, दीक्षेश कापसे,आशीष नागले रक्षा, करुणा,अर्चना ,भावना,पिंकी एवं अन्य महिलाविंग सदस्य की अहम भूमिका रही , भीमसेना परिवार के बहुत से नाम जो कि अनुपलब्ध है सभी भीमसैनिको की मेहनत से सफल भूमिका रही वही बड़े भाइयों ने सहयोग किया एड संजय चौरसे,एड अजय सोनी, राजेश भाटिया,अतिन खरे, मफ्फू खान,मुकेश गायकवाड़, ललित चौहान,गौरव राठौर भैय्या, विवेक पप्पू मालवी भैय्या सामाजिक संगठनों का भी साथ रहा, पंचशील बुद्ध विहार प्रबंधन समिति सदर ,रमा आई उत्थान समिति बडोरा, आदिवासी परिसङ्ग ,दी बौद्धिस्ट सोसायटी, आदि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें