रात में अंधेरे का फायदा उठाकर गोवंश की तस्करी, पुलिस ने पकड़े 40 गोवंश |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल । पुलिस चौकी पाढर के पुलिस अमले ने टी आई सुनील लाटा के मार्ग दर्शन में अवैध रूप से जा रहे 40 गोऊवंश को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
रात में अंधेरे का फायदा उठाकर गोवंश की तस्करी कि जानकारी मिलने पर पुलिस चौकी के अमले ने 2 जून की रात्रि में गस्त लगा कर मलसिवनी चौक पर 10 लोगो के द्वारा 40गोवंश को कटने के लिए ले जा रहे थे कि पुलिस ने धर दबोचा।
गोवंश ले जाने वाले ओमप्रकाश हनोते,गजराजसिंग,बली उइके,संतलाल वरकड़े, जुग्राव , अशोक धाकड़े, नरेश इवने, मंगल धुर्वे, रामदीन धुर्वे, अनोखी हनोटे पर धारा 6,9, गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, 11घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण बना कर न्यायालय में पेश किया गया है जहा से सभी को जेल भेज दिया गया।
सभी जप्त 40 गो वंश को त्रिवेणी गौशाला में भिजवाया गया है। इस कार्यवाही के दौरान पाढर पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक नरेश रघुवंशी,आरक्षक लालसिंह,आकाश सैनिक रामभाऊ,महादेव व अर्जुनसिंह शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें