क्या शराब माफिया की गैंग चोर है ? लॉक डाऊन में की थी शराब की चोरी- जो खिलाड़ी थे इस खेल के वो गये सलाखों के अंदर, खुल गई गिरफ्तार होते ही पोल |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. पुलिस ने अपनी सफलता का परचम फिर लहराया ओर इस सफलता के पीछे थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा के तेज दिमाग और शालीनता के साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर का मार्गदर्शन ही है जो इन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का लगातार कार्य कर रहा है।
शराब माफिया अली आजम सहित पाँच अन्य को गिरफ्तार कर पुलिस ने आज 30 मार्च को हुई शराब चोरी का खुलासा कर दिया। लालदेव सिंह ने 30 मार्च को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की सत्यनारायण जायसवाल की शराब दुकान जो महिदपुर कचनारिया में है वहाँ से 27 मार्च से 30 मार्च के बीच कूछ अज्ञात बदमाशो ने सील की हुई दुकान का ताला चटका कर 15 पेटी देशी शराब चुरा ले गये है जिसकी किमत 15 हजार है । पुलिस द्वारा 457 एव 380 धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरु कर दी।
शराब माफिया की गैंग शराब चोर निकले जिनमें अली आजम पिता असलम निवासी प्रकास नगर के साथ सलमान उर्फ़ काला पिता चांद मोहम्मद शाह निवासी जवाहर मार्ग ,कमलेश पिता रमाकान्त मल्लाह निवासी प्रकास नगर,नरेंद्र उर्फ़ सोनु बारिक पिता धन सिंह चौहान प्रकास नगर, इल्ला उर्फ़ हिमान्शु पिता तार बाबु अहिरवार आदिनाथ कालोनी और यश बारीक पिता रमेश राजोरिया प्रकाश नगर को गिरफ्तार किया ।
.
अली आजम पर पहले के भी सात आपराध नागदा थाने में दर्ज है वही सोनू बारीक उर्फ़ नरेंद्र पर 10 मामले पहले के है तो यश उर्फ़ बारीक पर चार अपराध दर्ज है। पुलिस ने इस केश में टाटा टीआगो कार MP13 CC7303 के साथ होंडा मोटरसाइकिल MP 125 बिना नम्बर की जप्त की है। कार के साथ 14 पेटी देशी शराब भी जप्त की। जप्त शराब की किमत 44850 रूपए बताई जा रही है।
इस पुरी घटना में उप निरीक्षक प्रीती कनेश, आर एस पवार, आरक्षक सुनील बैस, विनोद माली, यशपाल, धर्मेंद्र प्रताप, प्रवीण, सुखदेव, दिनेश, भेरुलाल वर्मा, राजेश चंदेल, विजय मीणा और गोपाल चावला की मुख्य भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें