मंगलवार, 21 जुलाई 2020

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 6 दोपहिया वाहन किये बरामद

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 6 दोपहिया वाहन किये बरामद

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
भोपाल : दिनांक 20.07.2010 को पुलिस बल के साथ चेकिंग प्वाइंट कोच कालोनी तिराहे पर व्हीकल डिटेक्षन पोर्टल के माध्यम से दो पहिया वाहनों की चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेषन तरफ से एक हीरो होन्डा पेषन प्रो मोटरसाइकिल पर दो लड़कों को रोक कर पूछताछ किये जाने पर मोटरसाइकिल के कोई कागजात पेष नहीं कर सकें, वाहन पर अंकित रजि. नंबर एमपी 04 एमएल/7584 को व्हीकल डिटेक्षन पोर्टल पर चेक किये जाने पर उक्त रजि. नंबर सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल का होना तथा मालिक का नाम लीजो थंकाचन पिता थंकाचन सी. व्ही. नि. फ्लेट नं. 202, अंषदीप होम्स, 37 गोविंद गार्डन भोपाल का होना पाया गया,
जबकि उक्त मोटरसाइकिल हीरो होन्डा पेषन प्रो थी, पुनः व्हीकल डिटेक्षन पोर्टल पर मोटरसाइकिल पर अंकित इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता सर्च किये जाने पर मोटरसाइकिल का सही रजि. नंबर एमपी 04 यूएम/8031 होना तथा वाहन मालिक का नाम पता दीनदयाल पिता बद्रीप्रसाद उपाध्याय नि. म.नं. 2-1 राहुल नगर शाहपुरा भोपाल होना पता चला, दोनो लड़कों से पूछताछ किये जाने पर उन्होंने अपना नाम पता मो. सिद्दीक खान पिता रफीक खान उम्र 25 साल नि. ग्राम उगर, थाना गंजबासौदा जि. विदिषा तथा कादर खान पिता रईस खान उम्र 23 साल नि. ग्राम बिछिया, थाना शमषाबाद जि. विदिषा होना बताते हुए उक्त पेषन प्रो मोटरसाइकिल को 7 नंबर स्टॉप के पास स्थित एसडीएम कोर्ट भोपाल से अपने एक और साथी दिनेष रूद्रा (भील) नि. ग्राम आरी ताजपुरा, थाना मकसूदनगढ़ जि. गुना के साथ मिलकर आज से करीब 2 साल पहले चोरी करना तथा मोटरसाइकिल की सही नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाना और आज फिर से दोनों का मोटरसाइकिल चोरी करने भोपाल आना बताये।
आरोपी मो. सिद्दीक खान के कब्जे से एक मोटरसाइकिल पेषन प्रो जप्त कर अन्य मोटरसाइकिलों की चोरी के संबंध में पूछताछ की गई, जो दोनों आरोपियों द्वारा अपने एक और साथी दिनेष रूद्रा के साथ मिलकर 7-8 मोटरसाइकिलें भोपाल शहर और एक मोटरसाइकिल राजगढ से चोरी करना बताये, जिनके पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लेख कर थाना स्टेषन बजरिया में आरोपी गणों के विरूद्व धारा 41 (1-4) दंप्रसं, 379, 473, 482 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों मो. सिद्दीक खान तथा कादर खान के मेमोरण्डम कथनों के आधार पर उनकी निषांदेही पर आरोपी कादर खान के ग्राम बिछिया, थाना शमषाबाद जि. विदिषा स्थित उसके घर से चोरी की दो हीरो होन्डा स्पलेंडर मोटरसाइकिलें जप्त की गई, ये दोनों मोटरसाइकिलों आरोपियों द्वारा शाहजहांनाबाद थाने के पास स्थित मरघटिया मंदिर के सामने से तथा रेलवे स्टेषन भोपाल के प्लेटफार्म नं. 1 पर स्थित टीटीई कार्यालय के सामने पार्किंग से चोरी करना बताया था। एक हीरो होन्डा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल जो आरोपियों ने महेष कुषवाह नि. ग्राम बिछिया को बेचना बताया, जो आरोपियों की निषांदेही पर महेष कुषवाह पिता मेहरबान सिंह कुषवाह नि. ग्राम बिछिया के कब्जे से एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल जप्त की जाकर आरोपी महेष कुषवाह को धारा 411 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की निषांदेही पर एक अन्य मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स जो आरोपियों ने बाबूलाल रैकवार नि. ग्राम हिनोतिया, थाना नटेरन जि. विदिषा को बेचना बताये जाने पर आरोपी बाबूलाल रैकवार के कब्जे से भी एक मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी बाबूलाल को भी धारा 411 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार आरोपियों कादर और सिद्दीक खान की निषांदेही पर एक अन्य हीरो होन्डा पेषन प्रो मोटरसाइकिल बदरूल हसन उर्फ गुट्टन पिता फूल हसन नि. वार्ड नं. 18, धगड़ा मोहल्ला, मकसूदनगढ़ जि. गुना को बेचना बताये जाने पर आरोपी बदरूल हसन के कब्जे से भी एक अन्य मोटरसाइकिल पेषन प्रो जप्त कर आरोपी बदरूल हसन को धारा 411 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल जो आरोपी मोहम्मद सिद्दीक खान द्वारा अपने घर ग्राम उगर, थाना गंजबसौदा, जि. विदिषा पर खड़ी होना बताये जाने तथा रात्रि में समय अधिक हो जाने के कारण उक्त वाहन को जप्त नहीं किया जा सका है। आरोपीगणों से अन्य चोरी गई मोटरसाइकिलों के संबंध में पूछताछ किये जाने तथा चोरी की गई अन्य दो मोटरसाइकिलों को उनकी निषांदेही पर जप्त किये जाने से आरोपी गणों कादर खान तथा मो. सिद्दीक खान को न्यायालय में प्रस्तुत कर दि. 24.07.2020 तक पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है.
अन्य तीन चोरी की मोटरसाइकिलों के खरीददार आरोपियों महेष कुषवाह, बाबूलाल रैकवार तथा बदरूल हसन उर्फ गुट्टन को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भेजा गया है। इस प्रकार अभी तक की पूछताछ में आरोपियों द्वारा भोपाल के थाना हबीबगंज, निषातपुरा, जीआरपी, जहांगीराबाद, शाहजहांनाबाद, एमपी नगर तथा कोतवाली राजगढ़ क्षेत्रों से कुल 8 मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया है, जिसमें से 6 मोटरसाइकिलें अभी तक जप्त की जा चुकी है। एक अन्य फरार आरोपी दिनेष रूद्रा (भील) के बारे जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त आरोपी पुराना आदतन वाहन चोर है, जिसकी तलाष की जा रही है।
आरोपीगणों की निषांदेही पर तथा कब्जे से जप्त किये गये वाहन
क्र. थाना अप. क्र. घटनास्थल/घटना दिनांक वाहन का प्रकार
1. हबीबगंज 83/2018 एसडीएम कोर्ट के पास से, 7 नंबर चौराहा के पास हबीबगंज हीरो होन्डा पेषन प्रो
2. निषातपुरा 785/2014 अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने से, करांद हीरो होन्डा पेषन प्रो
3. जीआरपी भोपाल आवेदन पत्र
2015 प्लेटफार्म नं. एक की पार्किंग हीरो होन्डा स्पलेंडर
4. जहांगीराबाद 412/2017 सतपुड़ा भवन की पार्किंंग से हीरो होन्डा सीडी डीलक्स
5. शाहजहांनाबाद आवेदन पत्र
2015 मरघटिया मंदिर के पास से
शाहजहांनाबाद हीरो होन्डा स्पलेंडर
6. कोतवाली राजगढ़ आवेदन पत्र
2018 जिला न्यायालय के सामने से, राजगढ़ हीरो होन्डा सीडी डीलक्स
आरोपियों द्वारा थाना एम. पी. नगर तथा निषातपुरा थाना क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिलों की बरामदगी अभी शेष है, जो आरोपीगणों की निषांदेही पर किये जाने के लिए पुलिस टीम रवाना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी -
1. मो. सिद्दीक खान पिता रफीक खान उम्र 25 साल नि. ग्राम उगर, थाना गंजबासौदा जि. विदिषा (मुख्य आरोपी - वाहन चोर) - दि. 24.07.2020 तक पुलिस अभिरक्षा में ।
2. कादर खान पिता रईस खान उम्र 23 साल नि. ग्राम बिछिया, थाना शमषाबाद जि. विदिषा (मुख्य आरोपी - वाहन चोर) - दि. 24.07.2020 तक पुलिस अभिरक्षा में ।
3. महेष कुषवाह पिता मेहरबान सिंह कुषवाह उम्र 22 साल नि. ग्राम बिछिया, थाना शमषाबाद जि. विदिषा (आरोपी - चोरी की मोटर साइकिल का खरीददार)
4. बाबूलाल रैकवार पिता मुन्नालाल रैकवार उम्र 37 साल नि. ग्राम हिनौतिया, थाना नटेरन, जि. विदिषा (आरोपी - चोरी की मोटर साइकिल का खरीददार)
5. बदरूल हसन उर्फ गुट्टन पिता फूल हसन उम्र 27 साल नि. वार्ड नं. 18, धगड़ा मोहल्ला, मकसूदनगढ़, थाना मकसूदनगढ़, जि. गुना (आरोपी - चोरी की मोटर साइकिल का खरीददार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )