जल संकट से जूझ रहे हैं ग्राम पंचायत खाम्हां के निवासी, पानी के लिये दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
कटनी. जिला-ढीमरखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खाम्हां वार्ड नंबर 6 के निवासियों ने सरपंच सचिव के ऊपर आरोप लगाते हुए कहां की एक वर्ष पूर्व से पाईप लाईन बिछि हुई है। भीषण गर्मी से पानी जल संकट से जूझ रहे है।
पंचायत द्वारा ग्राम की जनता की समस्या का निराकरण आज दिनांक तक नहीं हुआ। इस समस्या का निदान करने के लिए ग्रामवासी अनेकों बार पंचायत जाकर निवेदन किया गया व पंचायत का दरबाजा खटखटाया किंतु पंचायत ने उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया गया बेचारी जनता को पानी संकट के कारण दर दर की ठोकरें खाना पड़ता है। वार्ड नंबर 6 के ग्राम वासियों को लगभग पानी के लिए एक किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है।
शासन के द्वारा बोर खनन किया गया एवं पाइप लाइन बिछाई गई जिससे कुछ ग्रामीणों को जल संकट से लाभ प्राप्त हुआ। सचिव रामसिंग ठाकुर ने कहा में चार महीने से ग्राम पंचायत का पदभार संभाला हूं ग्राम की जनता की समस्यायों के निदान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा वाटर लेवल की समस्या के कारण दो लाइनों में पानी पहुंचता है दो बोरों का खनन किया गया सफलता प्राप्त नहीं हुई वाटर लेवल की समस्या बनी हुई है.
इस कारण समस्त ग्राम वासियों को पानी प्राप्त नहीं हो पाता है। उपस्थित सरस्वती बर्मन, फूलमती,आशा भाई, मायाबाई, उर्मिला बाई, शशि बाई, कमलेश, अनंतराम, दीपक, राधा, बबलू, संतोष, राजकुमार अन्य लोगों की मौजूदगी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें