शिक्षक के साथ मिल कर पुलिस आरक्षक कर रहा अवैध शराब की तस्करी, आखिर पकड़ा गया आरक्षक |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में रतलाम के पुलिस आरक्षक के साथ दो अन्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुवे आरोपियों में शासकीय शिक्षक को भी अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है की शिक्षक मुख्य आरोपित रवि का चाचा है ।
इन सभी की गिरफ्तारी के पहले भी शिक्षक के घर पर दो बार शराब की खेप उतर चूकी है । सभी पर धारा 34/2 आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है । वही जब्त शराब की कीमत एक लाख 24 हजार रुपये बताई गई है । शराब माफिया रवि गर्ग एवं आरक्षक प्रवीण जाटव झाबुआ से शराब की खेप ला कर नागदा उतारते थे ।
थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा के मुताबिक रवि बाला राम शाक्य निवासी करमदी रोड अमलतास कॉलोनी के समीप रतलाम एवं प्रवीण हरगोविंद जाटव निवासी पुलिस लाइन रतलाम को शाम 7 बजे खाचरौद बायपास काली मंदिर के पास चेकिंग के दौरान 40 पेटी अवैध शराब के साथ अल्टो कार में दबोचा था ।
.
गांव सरसी का शासकीय शिक्षक राज कुमार गर्ग जो शासकीय प्राथमिक विद्यालय गांव सरसी पुलिस चौकी खारवा कला जिला रतलाम में पदस्थ है को गिरफ्तार कर लिया गया है वही शिक्षक के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी में हुई कार्यवाही की सूचना शिक्षा विभाग को दे दी गई है ।
पुलिस के मुताबिक जब्त कार क्रमांक एमपी 43 सीए 3980 की तलाशी में आगे की सीट पर आरक्षक पुलिस वर्दी का शर्ट भी मिला है, जिस पर मप्र पुलिस का मोनो मप्र पुलिस की सोल्डर बेच लगे हुए हैं । पूछताछ में प्रवीण ने स्वयं को माणक चौक थाना रतलाम में पदस्थ होना बताया है । इन सब को जप्त कर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है । पकड़े गये आरोपि रवि शाक्य के खिलाफ थाना रतलाम में 10 प्रकरण पहले से दर्ज है ।
इस पूरी कार्यवाही में उप निरीक्षक बिजेन्द छाबरिया, प्रीती कनेश, होकम बघेल, आरक्षक सुनील बैस, विनोद माली, यशपाल, धर्मेंद्र प्रताप, सुखदेव, संदीप यादव, जितेन्द्र चौहान के साथ शुभम की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें