आन लाइन क्लास के नाम पर पालकों को बेच रहे पुस्तकें, भरवा रहे फीस, बीआरसीसी बोले, नहीं ले सकते आन लाइन क्लास |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। नगर में कुछ प्राईवेट स्कूलों द्वारा आन-लाइन क्लास के नाम पर पालकों को पुस्तकें बेचने और उनसे फीस भरवाने का काम शुरू हो गया है, स्कूलों द्वारा आन लाइन क्लास चालू कर दी गई है, शिक्षकों के पढ़ाने के वीडियों बनाकर बच्चों के वाट्सअप ग्रुप बनाकर उस पर भेजे जा रहे हैं।
वहीं महंगे दामों पर पालकों को पुस्तकें बेची जा रही है, लॉक-डाउन होने से लोग पहले ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं, वहीं कुछ स्कूल संचालकों द्वारा पालकों पर पुस्तकें लेने और फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है। इधर बीआरसीसी अतुल माकोड़े का कहना है कि अभी इस तरह की कोई गाइड लाइन आन क्लास और एडमीशिन को लेकर नहीं आई है, ऐसे में इस तरह आन-लाइन क्लास नहीं ली जा सकती।
बच्चों की पढ़ाई के नाम पर पालकों की जेब पर डाका डालने का खुला खेल मुलताई में भी शुरू हो चुका हैे। मुलताई में कुछ प्राईवेट स्कूलों द्वारा पालकों को पुस्तकें खरीदवाई जा रही है और फीस भी भरवाई जा रही हैै। आन-लाइन क्लास शुरू होने और बच्चों को इस पढ़ाई में शामिल नहीं करने का कहकर पुस्तकें बेचने का खेल शुरू हो गया है।
पालकों को भी मजबूरी में बच्चों की भविष्य की चिंता के चलते इन प्राईवेट स्कूल संचालकों की लूट का शिकार बनना पड़ रहा है। हालत यह है कि अभी एक दिन भी स्कूल नहीं लगा है, इसके बाद भी पालकों को पुस्तकें और कापियां खरीदना पड़ रहा है और फीस भी जमा करना पड़ रहा है। इसको लेकर पालकों में भारी रोष व्याप्त है। पालकों का कहना है कि सभी के पास वाट्सअप वाला फोन नहीं है, आन-लाइन क्लास का कोई औचित्य समझ नहीं आ रहा हैे, लेकिन कुछ स्कूलों द्वारा दबाव बनाकर परेशान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें