पुलिस एवं प्रशासन ने नगर की दो मस्जिदों से लोगों को बाहर निकालकर हिदायत दी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
- इधर लॉक डाउन से शहर सुनसान, उधर मस्जिदों में एक सैकड़ा लोग साथ में पढ़ रहे थे नमाज
- पुलिस एवं प्रशासन ने नगर की दो मस्जिदों से लोगों को बाहर निकालकर हिदायत दी
मुलताई। नगर में कोरोना संक्रमण के पैर पसारने के साथ ही लगातार लॉक डाउन की अवधि प्रशासन द्वारा सतर्कता की दृष्टि से बढ़ाई जा रही है ताकि कहीं भीड़ ना हो, लेकिन शुक्रवार जब एसडीएम सीएल चनाप एवं प्रभारी थाना प्रभारी बेरियर की ओर जा रहे थे इसी दौरान उन्होने देखा कि फव्वारा चौक पर स्थित मस्जिद के सामन भीड़ है।
उन्होने तत्काल वाहन रोककर वहां का जायजा लिया तो पाया कि शुक्रवार जुम्मा होने से मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज पढऩे के लिए एकत्रित हुए हैं। मामले की गंभीरत को देखते हुए तत्काल पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मस्जिद से नमाज पढऩे जमा लोगों को बाहर निकाला गया तथा उन्हे एक साथ मस्जिद में जमा होकर नमाज नही पढऩे की समझाईश दी गई।
एसडीएम चनाप ने एनाउंसमेंट करते हुए कहा कि नगर में लगातार कोरोना संक्रमित लोग निकल रहे हैं, इसलिए लाक डाऊन लगाया गया है ताकि भीड़ नहीं हो सके, लेकिन इसके बावजूद मस्जिद मे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं, जिससे कभी भी संक्रमण हो सकता है। एसडीएम की समझाईश पर तत्काल मस्जिद में जमा लोग बाहर निकल गए तथा प्रशासन के नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें