पटवारियों पर कार्रवाई स्थगित करने एसडीएम को सौंपा ज्ञापनड़ें |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील मुलताई,आमला,प्रभातपट्टन द्वारा पटवारी संघ द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सात पटवारियों पर की गई कार्रवाई को स्थगित करने का आग्रह किया है।
पटवारियों ने बताया कि पीएम सम्मान निधि के कार्य में व्यवहारिक एवं तकनीकि समस्या आ रही है। सर्वर नहीं चलने से पोर्टल नहीं खुलने से काम में देरी हो रही है। संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पवार, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पवार, केशवकान्त कोसे ,विवेक मालवी की उपस्थिति में पटवारी चंद्रभान बारस्कर,दिगंबर बारस्कर, सोहबत धुर्वे, मुकेश भारत, नरेंद्र चिल्हाटे ,रमेश करमें, ज्ञानराव के द्वारा एसडीएम सीएल चनाप को ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है। कि सातों पटवारियों पर की गई कार्रवाई स्थगित की जाए। पीएम किसान सम्मान निधि के कार्य में आने वाली व्यवहारिक तथा तकनीकी समस्याओं से एसडीएम को अवगत करवाया तथा लोगों से पीएम किसान सम्मान निधि हेतु दस्तावेज देने या स्वयं पीएम किसान या सारा पोर्टल पर स्वयं रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया। जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें