Sachin Shrivastav Food Inspector caught by the Lokayukta taking a bribe |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
छतरपुर। सागर लोकायुक्त टीम ने बड़ामलहरा में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फूड इंस्पेक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बंधा समिति के सेल्समेन अजय से गेहूं खरीदी में 70 हजार की रिश्वत मांगी थी।
फूड इंस्पेक्टर सचिन श्रीवास्तव माल क्लियर करने को लेकर सेल्समेन अजय से रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत अजय ने लोकायुक्त टीम से की थी। जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। सेल्समेन अजय ने जैसे ही रिश्वत की रकम फूड इंस्पेक्टर सचिन श्रीवास्तव को सौंपी,टीम ने उन्हें धरदबोचा।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है। लाकयुक्त पुलिस सचिन श्रीवास्तव के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
एक रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 68,000 रूपये सेवा सहकारी समिति बंधा में तुलाई के संबंध में रिस्वत मांगी थी एवं 30,000 रुपए दुकानों की मंथली कुल 980000 रु लगभग, जिसमें से 15000 बात करने के दौरान 1 जून को ले लिए थे । शेष 83,000 हजार रुपये में से 70,000 रुपए लेते हुए ट्रेप हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें