times of crime
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वन-डे मैचों की सीरीज का चौथा वन-डे शनिवार को जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 28 ओवर में 170 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिखर धवन 88* और विराट कोहली 70* रन बना कर खेल रहे हैं।
रोहित के आउट होने का बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। चौथे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी हो रही है। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक जमाया। धवन ने अपने वन-डे करियर का 26वां हाफ सेंचुरी लगाया तो वहीं कप्तान विराट ने चौथे वन-डे में 46वां अर्धशतक ठोका।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 3.6 ओवर में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (5 रन) के रूप में पहला झटका लगा। कागिसो रबाडा की गेंद पर रोहित कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित का इस पूरे सीरीज में अब तक का फॉर्म लगातार खराब रहा है। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वन-डे में 20, दूसरे वन-डे में 15, तीसरे में शून्य और चौथे में 5 रन बनाकर आउट हो गए।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वन-डे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जोहानसबर्ग वन-डे के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए केदार जाधव की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। टीम में एबी डीविलियर्स की वापसी हुई है जबकि इमरान ताहिर की जगह मोर्ने मोर्केल को शामिल किया गया है।
टीम इंडिया छह मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त पर है। 'विराट ब्रिगेड' ने डरबन में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट, फिर सेंचुरियन में 9 विकेट और केपटाउन में 124 रन से हराया।
टीम इंडिया हर हाल में आज जीत दर्ज करना चाहेगी क्योंकि उसके पास न सिर्फ सीरीज जीत का बल्कि आईसीसी वन-डे टीम रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंचने का मौका भी है।
टीमें इस प्रकार है:
टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, महेंद्रसिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें