कोरोना वायरस को लेकर नागदा पुलिस हुई सतर्क, बांटे मास्क, पुलिस जवानों को मिले मास्क |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जिला उज्जैन । कोरोना वायरस के चलते नागदा मण्डी पुलिस भी सतर्क हो गई है। शनिवार को सीएसपी नागदा मनोज रत्नाकर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने पुलिस स्टाफ सहित सभी जवानों को मास्क वितरित किए।
देश मे कोरोन का दायर लगातार बढ़ता जा रहा है।अभी तक देश भर मे 85 से अधिक मामले सामने आ चुके है जिसमे एक महिला सहित दो लोगो की मौत हो चुकी है केंद्र ओर राज्य सरकार द्वारा कोरोना को रोकने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।निजी संसथानो मे भी कोरोना को रोकने के प्रयास किये जा रहे है जिसे देखते हुवे नागदा मण्डी थाना प्रभारी श्री शर्मा ने थाने के सभी पुलिस स्टाफ एव जवानों को मास्क वितरित किये।
वही पुलिस कर्मियों को जानकारी देते हुवे कहा कि एक दूसरे से बात करते समय दूरी बनाए व हाथ नहीं मिलाए। किसी को खांसी छींक आने पर कोहनी का इस्तमाल कर छीकें । सर्दी खासी बुखार होने पर समय रहते अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं। बाजार व भीड़ भाड़ वाले इलाके में मास्क लगाकर जाए।
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने सभी पुलिस कर्मीयो को मास्क वितरित किये। ओर सभी को जागरुक करते हुवे अपने आप को सुरक्षित रखते हुवे दूसरो को सुरक्षित करने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें