परीक्षा के भय से छात्रावास से भागे बालक को खोज निकाली खरसिया पुलिस |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
दिनांक 08.03.2020 को थाना खरसिया में तहसील खरसिया अंतर्गत प्रीमैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बरगढ़ से *दिनांक 04.03.2020 को* 14 वर्षीय बालक के छात्रावास से कहीं चले जाने की रिपोर्ट थाने में बालक के पिता द्वारा दर्ज कराया गया था, परिजनों को आशंका थी कि बालक को किसी व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
बालक के पिता के रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 127/2020 धारा 363 भा.द.वि. दर्ज कर प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए बालक की पसासाजी हेतु थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू द्वारा थाने के प्रधान आरक्षक राजेश दर्शन एवं आरक्षक प्रदीप तिवारी, धनंजय कशयप की टीम तैयार कर बालक की पतासाजी का निर्देश दिए, पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार बालक की पतासाजी की जा रही थी जिसे आज दस्तयाब किया गया, बालक से पूछताछ करने में बताया कि पढ़ाई में काफी कमजोर होने से फेल हो जाने के डर से छात्रावास से भाग गया था बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें