असहाय लोगों को नहीं होगी रहने, खाने, ईलाज में परेशानी, अपने-अपने क्षेत्र में थाना प्रभारियों ने ली बेसहाय लोगों की जिम्मेेदारी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़. लॉक डाडन दौरान सड़को पर बेघर घूमते असहाय लोग तथा रोज कमाकर खाने वाले श्रमिकों के परिवारों के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस इस वक्त सर्वत्र है । थाना प्रभारीगण अपने क्षेत्र के समाजसेवी, व्यायपारीबंधु एवं कम्पनियों के सहयोग से उनके क्षेत्र के श्रमिकों एवं झुग्गी बस्तितयों में रहने वालों के भोजन, सराय, ईलाज की जिम्मेदारी ली गई है ।
यही नहीं शहर में पढ़ने आये बीएससी की छात्राओं को चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा स्वयं से 2-2 हजार रुपए और ड्राई फुड वितरण किया गया । इसके पहले अपने क्षेत्र में वे भी अन्य थाना प्रभारियों के साथ पेट्रोलिंग वाहन में फूड पैकेट का घूमंतू एवं श्रमिकों में वितरण किये ।
जूटमिल चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा स्थानीय व्यापारियो के सहयोग 50 जरूरत मंद परिवार को अनाज का वितरण किया गया तथा जूटमिल क्षेत्र में फंसे अन्य प्रांत के ड्राइवर को खाना एवम पानी पाउच वितरण किया गया ।
खरसिया थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा उनके क्षेत्र में झुग्गी, झोपड़ी बस्तीं में करीब 60 लोगो को खाना पैकेट व मास्क का वितरण किया गया तथा उनके क्षेत्र में दूसरे राज्य के जरुरत मंद लोगों को भी खरसिया पुलिस द्वारा भोजन एवं सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है ।
एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ के निर्देशन पर रांची से झारखंड जा रहे हैं 9 व्यक्तियों को निगरानी समिति हाटी केंद्र में सुरक्षित रखवा कर उनका चेकअप कराकर उनको राशन वितरण किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें