''जनता कर्फ्यू" देगा कोरोना को मात, मुलताई जनप्रतिनिधि जिम्मेदारों ने जनता से की अपील, वीडियो ख़बर |
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी : 8839762253
मुलताई। कोरोना वायरस के बढ़ते हानिकारक प्रभाव को देखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत में दिनांक 22/03/2020 दिन रविवार जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। जिसमें जनता स्वयं को अपने निवास स्थान में संयम और संकल्प लेकर सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने परिवार के साथ घर में ही रहेगी।
इसी तारतम्य में टी ओ सी न्यूज़ ने प्रमुखता से अपनी नैतिक जिम्मेदारिया निभाते हुए विभिन्न चिकित्सकों, वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर कोरोना वायरस के प्रति नगर वासियों को जागरूक किया एवं उनसे यह भी अपील की, कि वह कल दिन रविवार अपने -अपने घरों में ही रहे । घर से बाहर ना निकले।
सर्वप्रथम टी ओ सी न्यूज़
मुलताई थाना निरीक्षक मनोज सिंह के पास पहुंची। जिसमें उन्होंने आम जनता के लिए सुरक्षा के लिहाज से विशिष्ट सूचना जारी की है। उन्होंने कहा है कि, सार्वजनिक स्थानों में 20 से अधिक व्यक्ति एकत्र ना हो, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन दिनांक 31/3 /2020 तक स्थगित रखे जाए। प्रदेश से आना जाना ना करें, सुरक्षा उपायों का प्रयोग करें, सार्वजनिक स्थानों से आना-जाना कम कर ,ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताए साथ ही 22/3/ 2020 को व्यापारिक प्रतिष्ठान सार्वजनिक रूप से आना-जाना एवं घूमना फिरना स्वेच्छा से बंद रखें।
मुलताई चिकित्सालय में पदस्थ बीएमओ डॉ उदय प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि कोरोना वायरस किसी सतह पर है तो वह उस सतह पर 9 से 10 घंटे तक जीवित रहता है और स्वतह ही नष्ट हो जाता है। अगर हम जनता कर्फ्यू का पालन करेंगे और घर से बाहर नहीं निकलेंगे, तो कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होगा और वह वायरस स्वतह ही नष्ट हो जाएगा। वहीं डॉ अशोक भार्गव ने कहा कि अपने चेहरे को रुमाल से ढक कर रहे और सावधानी बरतें।
इसी कड़ी में आगे महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजेंद्र शिवहरे, अनु सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री कृष्णा साहू एवं सदस्यगण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य कमल सोनी, ज्ञानेश्वर मंदिर के प्रमुख श्री शिवा खंडेलवाल और गौ क्रांति दल के प्रमुख दिनेश कालभोर ने सभी नागरिकों से सुरक्षा और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए अपील की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें