उज्जैन सांसद के सहयोग से बीते 2 दिन मे 2 दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों को किया रेस्क्यू’ |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
इंदौर, उज्जैन, रतलाम आदि शहरो में फंसे करीब 2 दर्जन से ज्यादा यात्रियो को रेस्क्यू कर शहर लाया
नागदा जं. । औद्योगिक शहर नागदा से 10 यात्रियो का दल नाथद्वारा पैदल यात्रा के लिए गया था, कर्फ्यू के कारण वहीं फंस गये सांसद के सहयोग से रेस्क्यू कर शहर लाया गया, यात्रियो ने कहा धन्यवाद सांसद जी’
नागदा । उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के सहयोग से नागदा के विभिन्न जगहो पर फंसे 2 दर्जन से अधिक यात्रियो को बीते 2 दिन में रेस्क्यू कर शहर लाया गया है। इसी क्रम में 11 मार्च को शहर के 10 यात्रियो का एक दल पैदल यात्रा चारभुजा की यात्रा के लिए निकला था। नाथद्वारा पहुँचे यात्री इतने मे देशभर में कोरोना वायारस के बढ़ते प्रकोप को देख आवागमन प्रतिबंध कर कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई। जिसमें नागदा के यात्रियो का दल भी नाथद्वारा में ही फंस गया।
नाथद्वारा में फंसे यात्रियो की सूचना नागदा निवासी श्याम सोलंकी ने सांसद प्रतिनिध प्रकाश जैन को दे मदद मांगी।जिसकी सूचना सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन को मिली जैन ने सांसद अनिल फिरोजिया के नेतृत्व में नाथद्वारा क्षेत्र के कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियो से लगातार चर्चा कर फंसे यात्रियो को रेस्क्यू करने की रणनीति तैयार की।उज्जैन सांसद के सहयोग से बीते 2 दिन मे 2 दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों को किया रेस्क्यू’ |
जहां जैन का संपर्क नागदा निवासी दीपक राय जो वर्तमान में नाथद्वारा में निवास कर रहे है उन्से हुआ।जैन ने राॅय से संपर्क कर सांसद का हवाला देते हुए मदद की गुहार लगाई। सांसद प्रतिनिधि से बात कर दीपक राॅय ने भी समस्या को जाना और वह तत्काल नागदा के यात्रियो के दल के पास पहुंच कर यात्रियो का मेडिकल प्रशिक्षण सहित अन्य सभी औपचारिकता को पूर्ण कराया।
मेडिकल प्रशिक्षण व सभी दस्तावेजो का प्रशिक्षण करने के बाद प्रशासन ने भी उन्हे जाने की अनुमति दे दी। जहां दोपहर में दो कार यात्रियो को ले नागदा के लिए रवाना हो गई।
लगातार सांसद व सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में बुधवार रात 12 बजे सभी यात्री नागदा पहुँच गए जहां यात्रियो को सविल अस्पताल ले जाया गया। देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी यात्रियो का पुनः मेडिकल प्रशिक्षण किया गया। जहां सभी यात्री स्वस्थ पाए गये यात्रियो को 2 सप्ताह तक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अस्पताल में ही रखा जाऐगां।
बता दे कि बीते 2 दिन में सांसद अनिल फिरोजिया के नेतृत्व में सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन इंदौर, उज्जैन, रतलाम आदि शहरो में फंसे करीब 2 दर्जन से ज्यादा यात्रियो को रेस्क्यू कर शहर ला चुके है। बुधवार देर रात पहुंचे यात्रियो के दल में श्रीराम काॅलोनी निवासी नर्मदा बाई ने बताया कि हर जगह पुलिस की रोक टोक व चेकिग को देख हमे लग रहा था कि हम यहां से नहीं निकल पाऐेगे वहीं हमारे परिजन भी हमारे स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो रहे थे।
लेकिन प्रकाश भईया के सहायता से हम सकुशल यहां तक पहुंच चुके है शहर पहुंचे सभी यात्रियो के दल ने सांसद अनिल फिरोजिया व प्रकाश जैन का धन्यवाद कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें