![]() |
वीडियो : नर्मदा गौ-कुंभ के छठवें दिन आज साधु-संतों का गुस्सा फूट पड़ा, साधु-संतों को दक्षिणा के नाम पर ठगा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। नर्मदा गौ-कुंभ के छठवें दिन आज साधु-संतों का गुस्सा फूट पड़ा, साधु-संतों ने आयोजन के व्यवस्थापको पर बड़ा आरोप लगाया कि उन्होंने साधु-संतों को दक्षिणा देने का वादा किया था परंतु जबलपुर बुलाने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार का दक्षिणा नहीं दी जा रही है और साधु संतों को ठहरने खाने पीने के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही है.
जिसके विरोध में आज मीडिया के सामने साधु-संतों ने अपना विरोध प्रदर्शन प्रगट किया और उन्होंने इस तरह की व्यवस्था के खिलाफ कहां की व्यवस्थापक झूठे है, झूठे आश्वासन देकर हमें बुला लिया है, और अब कहते हैं चले जाओ, इसलिए साधु-संतों ने निर्णय लिया है कि वह वापस चले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें