आत्महत्या की कोशिश, वक्त पर राइनो के पहुंचने से बची जान |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ . आज दिनांक 14.06.2020 के सुबह थाना धरमजयगढ़ अन्तर्गत ग्राम रूपुंगा में 22 वर्षीय युवक जगेश्वर राठिया पिता चन्दन राठिया अज्ञात कारणों से घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था ।
ऐन वक्त पर घरवालों ने जगेश्वर का फांसी से उतारे और मेडिकल इमरजेंसी के लिये डॉयल 112 को इवेंट दिये । तत्काल मौके पर धरमजयगढ़ राइनो के ERV वाहन में आरक्षक डेहरू उरांव एवं चालक रामायण दास के साथ मौके पर पहुंचा और आहत को CHC धरमजयगढ़ ले जाकर भर्ती किया ।
वहीं बीते रात्रि दिनांक 13.06.2020 के करीब 20:20 बजे थाना चक्रधरनगर क्षेत्र में डी.एफ.ओ. आफिस के पास नगर निगम की 90 फिट गहरी पानी टंकी में सिंचाई कालोनी में रहने वाला योगेश प्रधान पिता अंजनी प्रधान उम्र 21 साल उसकी प्रेमिका के साथ आत्महत्या करने के लिये टंकी में कूद गये थे । बताया जा रहा है कि परिवार के लोग इनकी शादी के लिये राजी नहीं हुये तो उन्होने ये कदम उठाया ।
कुछ लोग आवाज सुनकर कर जाकर देखे और मदद के लिए सबसे पहले डॉयल 112 को इवेंट दिये । मौके पर पहुंची चक्रधरनगर राइनो, थाना प्रभारी चक्रधरनगर एवं उनका स्टाफ, दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा बड़ी मशक्त के बाद उन्हें टंकी से बाहर निकाला गया । आहतों को 108 वाहन से ईलाज के लिये KGH में भर्ती कराया गया है । डॉयल 112 स्टाफ, दमकल कर्मचारी एवं मौजूद लोगों की मेहनत से दोनों प्रेमी युगल की जान बच पायी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें