ज्यादा राशि के आये बिजली बिल कम करने व लॉकडाउन अवधि के बिल माफ करने को लेकर मुख्य अभियंता से मिले मालपानी |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा - इस माह ज्यादा राशि के आये बिजली के बिल को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी मध्यप्रदेश विद्युत मंडल नागदा के मुख्य अभियंता केतन रायपुरिया से विद्युत मंडल कार्यालय जाकर मुलाकात की एवं ज्यादा आये बिजली के बिल की छाया प्रति सौपी।
श्री मालपानी ने मांग की है की कोविड 19 के कारण लगे लॉक डाउन से लोगो के रोजगार के साधन छीन गए है जनता के पास खाना खाने के पैसे नही है ऐसे मे भारी भरकम राशि के बिजली के बिल उपभोक्ता कैसे भरेंगे? सरकार को पिछले तीन माह के बिल माफ करना चाहिए अगर ये ना हो सके तो डी ई साहब आप अपने स्तर पर सर्वे करवाये की जो लोग 2 कमरों के मकान में रह रहे हैं उनके पास न फ़्रिज है ना कूलर उनके बिल 4 से 5 हजार के कैसे आ गए?कही न कही बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही है।
श्री मालपानी ने अव्वल तो बिल माफ करने की बात कही माफ न हो सके तो कम करने की बात कही।श्री मालपानी की बात पर श्री रायपुरिया ने तत्काल फोन लगाकर विद्युत मंडल कर्मचारियों को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर तत्काल मौके पर ही निराकरण करने के आदेश दिए।
श्री मालपानी ने कहा की बिजली बिल माफ या कम न हुए तो आंदोलन की रूप रेखा बनाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें