माहेश्वरी समाज द्वारा एसोसियेट एनसीसी ऑफिसर रीता माहेश्वरी का किया सम्मान |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. माहेश्वरी समाज द्वारा रीता माहेश्वरी (मालू) सुपुत्री श्री दिनेश मालू जो शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागदा में गणित की शिक्षिका के पद पर बच्चो को पढ़ा रही है, उन्हे इस वर्ष 2019-20 में ग्वालियर एन.सी.सी. आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 03 माह का आर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करने पर वन स्टार रैंक प्रदान किया गया।
इस खुशी के अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा रीता माहेश्वरी (मालू) के निवास स्थान पर समाज के वरिस्ठ पदाधिकारियो ने जा कर उनका माला पहना कर स्वागत करते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रीता माहेश्वरी अब एन.सी.सी. एसोसिएट ऑफिसर के पद पर कार्य करते हुवे शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एन सी सी एडिट्स को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हे माहेश्वरी समाज द्वारा इस वर्ष सशक्त महिला सम्मान भी दिया गया।
अभी हाल ही में 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 'पहल' न्यूज़ द्वारा भी उन्हें नागदा शहर की उत्कृष्ट कार्य समाज में नेक कार्य व नवाचार कर व महिलाओं का हौसला अफजाही करने वाली श्रेष्ठ महिलाओं की सूची में स्थान प्रदान किया। रीता माहेश्वरी के सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला जाए तो रीता माहेश्वरी एक पुत्र की भाँति अपने माता-पिता की सेवा का कार्य कर रही है, जो समाज की हर बेटी को प्रेरणा देती है. उन लोगों के लिए ये संदेश है कि एक बेटी अगर चाहे तो वो कर सकती है जो एक पुत्र नहीं कर सकता है।
रीता माहेश्वरी को कक्षा 12 वीं में नागदा शहर में रसायन शास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्गीय प्रकाश चन्द्र स्मृति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। आज उनसे शिक्षा प्राप्त कर कई बच्चे आज शासकीय सेवा में अच्छे पद पर कार्यरत है।
स्वागत मे रहे सम्मिलित - महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति महेश्वरी, सचिव सीमा लड्ढा,महेश्वरी समाज के अध्यक्ष रमेश मोहता सचिव मुकेश नवाल,जगदीश भूतड़ा, गोपाल मेहता आनंद गगरानी, सतीश बजाज आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें