व्यापारी संघ द्वारा परम्परागत रंगपंचमी पर्व पर रंगारंग महागेर शनिवार 14 मार्च को निकलेगी |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. किराना व्यापारी संघ के मुख्य संयोजक मनोज राठी ने बताया कि महागेर कृषि उपज मण्डी प्रांगण से शनिवार को प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगी जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंडी प्रांगण पर समापन होगा।
महागैर के आकर्षण ऊंट व घोड़े की शानदार सवारी, डीजे साउंड पर डांस के साथ मस्ती, ढोल ताशा पार्टी, शानदार फेंसी ड्रेस पर ईनाम एवं आदिवासी कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति रहेंगे। गेर में फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की बौछार की जावेगी ।महागेर में नगर के समस्त व्यापारी संगठन एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भाग लिया जावेगा।
साथ ही क्षेत्रीय सांसद श्री अनिल जी फिरोजिया, विधायक श्री दिलीप सिंह गुर्जर, सुबोध स्वामी, राधे जायसवाल, समस्त पार्षदगण, पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री लालसिंह राणावत, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री अशोक मालवीय, डाॅ. तेजबहादुरसिंह चैहान, पूर्व अध्यक्ष भाजपा मण्डल श्री राजेश धाकड, मनोज राठी बारदानवाला मित्र मण्डल, राकेश यादव मित्र मण्डी तथा राजनीतिक हस्तीयाॅं भी गेर में उपस्थित रहेंगे। महागेर के प्रारम्भ होने के पूर्व सभी कें लिये कृषि उपज मण्डी में स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। गैर के सफल संचालन के लिये श्याम पोरवाल, महेन्द्र राठौर, आशीष जैन एवं शरद सेठिया को संयोजक एवं सहसंयोजक पानसिंह बघेल, पंकज सेठिया, दीपक जायसवाल, दिनेश चैरड़िया, आशीष जैन, मुकेश ठाकुर को नियुक्त किया गया है।
महागेर को सफल बनाने की अपील किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष किशोर सेठिया, गोविन्दलाल मोहता, नन्दकिशोर पोरवाल, बंशीलाल राठी, शरण गर्ग, रमेशचन्द्र जैन मुनीमजी, सुरेन्द्र कांकरिया, घनश्याम राठी, पारसमल पावेचा, राजेन्द्र छिपानी, कमलेश नागदा, दीपक दलाल, गोपाल सलुजा, रेणु राठी, अशोक बिसानी, मुकेश कोचर, शरद जैन, सुभाष गुप्ता, गोपाल राठौर, देवेन्द्र सेन, किरण पोरवाल, यूथ ब्रिगेड के दीपेश सोलंकी, राहुल छिपानी, अवि पावेचा, मयुर राठौर एवं नगर के समस्त व्यापारी संगठन व सामाजिक संस्थाओ ने की है।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील सेठिया ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें