कार्य में लापरवाही बरतने पर सचिव डिग्घी एवं पिपराझापी के उपर लगा 5 हजार का जुर्माना |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली // नीरज गुप्ता 7771822877
सरपंच कथुरा को धारा 40 की नोटिस जारी करने का कलेक्टर ने दिया निर्देश
सिंगरौली. ग्राम पंचायत डिग्घी एवं पिपराझापी के सचिवो के द्वारा पीडीएस भवनो के निर्माण कार्यो सहित अन्य कार्यो में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप पाच हजार का जुर्माना लगया गया। एवं ग्राम पंचायत कथुरा के सरपंच द्वारा स्वीकृत कार्यो में ए.एस जारी नही करने पर कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा धारा 40 के तहत नोटिस जारी करने का निर्देश जनपद पंचायत बैढ़न सभागार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक के दौरान दिया गया।
कलेक्टर के द्वारा पीडीएस भवन, आगनवाड़ी, भवन, स्कूलो के भवन निर्माण सहित प्रधानमंत्री आवास निर्माण के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो के साथ साथ पूर्व में दिये गये निर्देश जो मनरेगा के तहत खेत तालाब, मेड़ बंधन, कूप निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो को कराये जाने की पंचायत वार स्वीकृती प्रदान की गई थी।
इनके प्रगति जानकारी पंचायत वार ली गई। जिसके तहत कई सचिवो एवं रोजगार सहायको के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं बनौली, खनुआ टोला, कथुरा, शासन, गड़हरा, गोरा, धनगड़, सिगाही करामी, गोभा के सचिवो एवं रोजगार सहायको का मानदेय काटने के साथ साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा उपस्थित सचिवो एवं रोजगार सहायको को निर्देश दिया गया कि चल रहे निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करे एवं वन मित्र पोर्टल पर 26 जनवरी को हुई ग्राम सभा का विवरण भी अपलोड करे। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत एसे शौचालय जो अधूरे पड़े है या जिनका निर्माण पर्ण हो गया कि किंतु हालत ठीक नही है भुगतान के बावजूद भी शौचालयो का निर्माण नही कराया गया है इन्हे भी एप अपलोड करे। तथा अधूरे पड़े शौचालयो का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाये।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवासो को हर हाल 31 मार्च तक पर्ण कराये। साथ ही अपने अपने पंचायतो में मेड़ बंधन, खेत तालाब, कूप निर्माण के साथ साथ अन्य कार्यो को अधिक से अधिक प्रारंभ कराये। उन्होने कहा खाद्यान पंर्ची का भौतिक संत्यापन जिन पंचायतो में अभी तक पूर्ण नही हुआ है तीन दिवस के अंदर पूर्ण करे। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि अगली बैठक के दौरान कोई भी कार्य यदि अपूर्ण पाया गया तो निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नही कराये गये तो संबंधितो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
वही उपस्थित सहायक यंत्रियो एवं उपयंत्रियो को निर्देश दिया गया कि अपने अपने पंचायतो में सतत भ्रमण कर मानीटरिंग करे तथा निर्माण कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.के सिंह, लेखाधिकारी प्रियंक सिंह, स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक रंक्षा सिंह सहित सहाकय यंत्री सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें